पटनाः राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान के निर्देश पर राजभवन में प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय और पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव की समीक्षा बैठक हुई. इसमें चार-चार विश्वविद्यालयों की गतिविधियों पर एक साथ समीक्षा हुई. समीक्षा बैठक में लंबित परीक्षाएं यथाशीघ्र कराकर उनके परीक्षाफल प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए, ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू हो सके.
संतोषजनक नहीं है विश्वविद्यालयों का प्रदर्शन
राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों ने कुल सचिवों के साथ समीक्षा बैठक में पाया कि कई विश्वविद्यालयों की प्रगति संतोषजनक नहीं है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा और बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर का डिग्री वितरण के कार्य में स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई. लंबित परीक्षाओं को लेकर भी कई विश्वविद्यालयों की स्थिति संतोषजनक नहीं है. राज्यपाल के प्रधान सचिव ने कुल सचिवों से लंबित परीक्षा कैलेंडर बनाने और परीक्षा फल जल्द से जल्द प्रकाशित करने का निर्देश दिया. जिससे आगामी सत्र के संचालन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो और छात्रों को समय का नुकसान नहीं उठाना पड़े.
7 दिसंबर को अगली बैठक
कोरोना में 8 विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक दो पालियों में की गई. ऑनलाइन क्लासेज को लेकर भी कई विश्वविद्यालयों की स्थिति सही नहीं पाई गई. विश्वविद्यालयों को इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया. शेष विश्वविद्यालयों की समीक्षा को लेकर 7 दिसंबर को बैठक होगी.