पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद लोजपा ने छठ के बाद हार की समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया है. बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा एनडीए से अलग होकर अकेले 134 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें से लोजपा महज एक सीट पर जीत हासिल कर पाई है. लोजपा इकलौती ऐसी पार्टी है जो बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ रही थी.
लोजपा 2015 में एनडीए गठबंधन में साथ लड़कर दो सीटों पर जीत हासिल की थी और 2020 में अकेले लड़ कर 1 सीटें पर ही सिमट कर रह गई है. लोजपा की ओर से हार की समीक्षा बैठक में समीक्षा की जाएगी कि लोजपा किन सीटों पर कितने वोटों से हारी है और लोजपा किन सीटों पर मजबूती बना पाई है. इसे लेकर चर्चा की जाएगी.
हार की समीक्षा बैठक
लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि 24, 25 और 26 नवंबर को लोजपा कार्यालय में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में हार की समीक्षा बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता लोजपा के उम्मीदवार और जिला अध्यक्ष शामिल होंगे. लोजपा का मानना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने 6 प्रतिशत वोट पाया है.
लोजपा की समीक्षा पर जेडीयू ने कसा तंज
लोजपा की ओर से बुलायी गयी समीक्षा बैठक पर जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा कि लोजपा के पार्टी में नेताओं की कमी है. चुनाव में लोग इच्छुक होकर चुनाव लड़ते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा अपना वजूद खत्म कर चुकी है. इस बैठक का कोई मायने नहीं है जेडीयू का मानना है कि लोजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में वोट काटने का काम किया है. बता दें कि रामविलास पासवान के निधन के कारण खाली हुए राज्यसभा की सीट पर 14 दिसंबर को वोटिंग होना है और अब तक के यह तय नहीं हुआ है कि इस सीट से कौन से उम्मीदवार होंगे.