पटनाः जिले के अनुमंडल कार्यालय में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दिया. इस अवसर पर राजेश रौशन ने कहा कि भारत की संविधान की रक्षा करना ही हर भारतवासियों का मकसद है.
लागू हुआ था संविधान
राजेश रौशन ने कहा कि 26 जनवरी 1950 में गणतंत्र दिवस के ही दिन हमारे देश में संविधान को लागू किया गया था. तब से सभी भारतवासी इस अवसर पर तिरंगे को सलामी देते हैं और इस दिन को तिरंगा पर्व के रूप में मनाया जाता है.
इस अवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, भारत माता की जय, महात्मा गांधी अमर रहे जैसे नारे लगाए गए.