पटना: पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज पिछले कई महीनों से जर्जर हालात (Damaged Foot Over Bridge At Taregna Station) में थी. जिसको लेकर यात्रियों को एक नंबर प्लेटफार्म से दो नंबर प्लेटफार्म तक जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और रविवार से जर्जर फुटओवर ब्रिज की मरम्मती का काम शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें-तारेगना रेलवे स्टेशन का फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य में खानापूर्ति, यात्रियों में अब भी हादसे की आशंका
तारेगना रेलवे स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज पिछले कई महीनों से जर्जर स्थिति में था. लोगों को एक नंबर प्लेटफॉर्म से दो नंबर पर जाने में काफी परेशानी होती थी. बीते 20 जनवरी को ईटीवी भारत पर ये खबर चलने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आई और आज से ओवर ब्रिज की मरम्मती का कार्य शुरू कराया गया है.
दानापुर रेल मंडल की टीम रविवार को तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंची और मरम्मती का कार्य शुरू किया गया. दो नंबर प्लेटफार्म पर के ऊपर फुटओवर ब्रिज को लोहे की पट्टी लगाकर उसे मजबूत बनाया जा रहा है. वहीं मौके पर पहुंचे आईओडब्ल्यू के पदाधिकारी रविशंकर ने ईटीवी भारत की खबर को सराहा और धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए ब्रिज की मरम्मती का काम कराया जा रहा है.
तारेगना स्टेशन पर बने ओवर ब्रिज की मरम्मती का कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि ब्रिज की मरम्मती होने से लोगों को सुविधा मिलगी. लोग आराम से एक नंबर प्लेटफॉर्म से दो नंबर प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे. इस खबर के बाद सभी ने ईटीवी भारत को सराहा है. एक तरफ जहां आईओडब्ल्यू के पदाधिकारी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. वहीं खबर का असर होने के बाद स्थानीय लोगों ने भी धन्यवाद दिया है.
ये भी पढ़ें-तारेगना रेलवे स्टेशन का फुट ओवरब्रिज कई जगहों से हुआ जर्जर, यात्रियों में हादसे की आशंका
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP