रांची/पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने धार्मिक रूप के लिए जाने जाते हैं. वह कृष्णाष्टमी में भगवान कृष्ण के रूप में देखे जाते हैं तो शिवरात्रि में भगवान भोलेनाथ के रूप में नजर आते हैं. उनका यह धार्मिक प्रेम सिर्फ खास दिनों में ही नहीं, बल्कि जब वह अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे, तब भी देखने को मिला.
ये भी पढ़ें- 'हलधर' और अरुणाचल में टूट, इन दो मुद्दों पर क्या होगा नीतीश का मास्टर प्लान?
धार्मिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव की गाड़ी में धार्मिक ग्रंथ और बांसुरी रखी हुई दिखी. माना जाता है कि तेज प्रताप हमेशा अपने साथ भगवत गीता रखते हैं. इससे पहले भी तेज प्रताप कृष्णाष्टमी में भगवान कृष्ण का रूप लेकर बांसुरी बजाते नजर आए थे, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी. सावन के महीने में भी वह भगवान शिव के भेष में चर्चा बटोरते नजर आए थे. उनकी इस भक्ति भावना का परिचय तब और भी स्पष्ट होता है, जब वह अपने पिता से मिलने रिम्स के पेईंग वार्ड पहुंचे. उस वक्त भी उनकी गाड़ी में भगवत गीता की किताब और दुर्गा सप्तशती की किताब के साथ-साथ कई बांसुरी भी रखी हुई थी.