ETV Bharat / state

ये हैं लालू के जबरा फैन, शादी के कार्ड से कर रहे RJD सुप्रीमो की रिहाई की अपील - Lalu Yadav bail

लालू यादव को मुक्त करने का संदेश अब शादी कार्ड पर भी दिखने लगे हैं. एक ऐसे ही कार्ड को राजद वैशाली के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. कार्ड पर लालू यादव की फोटो लगी है और उसपर 'Release Lalu Yadav' का संदेश लिखा है.

wedding card
wedding card
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 2:12 PM IST

पटना: चारा घोटाला के मामलों में सजा पाने के बाद से लालू यादव जेल में बंद हैं. वह इन दिनों दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली ले जाया गया था.

यह भी पढ़ें- पिता की रिहाई के लिए लालू की बेटी रोहिणी रखेंगी 30 दिन का रोजा

रिहाई के लिए राजद चला रहा अभियान
16 अप्रैल को लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. दूसरी ओर राजद द्वारा लंबे समय से लालू यादव को रिहा करने की मांग की जा रही है. इसके लिए राजद के नेताओं ने पोस्टकार्ड अभियान चलाया है, जिसमें लालू यादव की रिहाई की गुहार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लगाई जा रही है. इसके लिए राजद लालू समर्थकों द्वारा लिखे गए पोस्टकार्ड को राष्ट्रपति भवन भेजता है.

देखें वीडियो

शादी के कार्ड पर संदेश
इसी क्रम में लालू यादव को मुक्त करने का संदेश अब शादी के कार्ड पर भी दिखने लगे हैं. एक ऐसे ही कार्ड को राजद वैशाली के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. इसके साथ ही लिखा गया है "जब आदमी खुश होता है तो उसे सिर्फ अपनी खुशियां दिखती हैं, पर लालू प्रसाद के लिए लोगों में ऐसी दीवानगी है कि वे लोगों को सुख, दुख, हर घड़ी याद आते हैं. अब शादी के कार्डों में भी दिखने लगे हैं 'Release Lalu Yadav' के संदेश."

  • जब आदमी खुश होता है तो उसे सिर्फ़ अपनी खुशियाँ दिखती हैं!
    पर @laluprasadrjd जी के लिए लोगों में ऐसी दीवानगी है कि वो लोगों को सुख, दुख, हर घड़ी याद आते हैं!

    अब शादी के कार्डों में भी दिखने लगे हैं "Release Lalu Yadav" के संदेश! pic.twitter.com/nymRGmRx8O

    — RJD Vaishali (@VaishaliRjd) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन है लालू का जबरा फैन?
दरअसल, वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के रहने वाले पवन यादव लालू समर्थक हैं. पवन की शादी 23 अप्रैल को होनी है. अमूमन शादी के कार्ड पर गणेश जी की तस्वीर छपवाई जाती है, लेकिन पवन ने गणेश जी के साथ-साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू की फोटो छपवाई है और उनकी रिहाई के लिए स्लोगन भी लिखवाएं हैं. बताया जा रहा है कि पवन ने अपनी शादी का कर्ड नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव समेत आरजेडी के कई बड़े नेताओं को भेजा है.

शादी के कार्ड
शादी के कार्ड

लालू गरीबों को साथ में लेकर चलने वाले नेता हैं. यही कारण है कि कार्ड के माध्यम से रिहाई की अपील कर रहे हैं, क्योंकि हम गरीब हैं और अपनी मांग को लेकर ऊपर तक नहीं जा सकते, इसलिए शादी के कार्ड के माध्यम से आरजेडी सुप्रीमो की रिहाई की अपील कर रहे हैं- पवन कुमार

यह भी पढ़ें- झारखंड : 16 अप्रैल को होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई

यह भी पढ़ें- समाजवादी आंदोलन से निकले नेताओं ने अपनाई 'मैं' की नीति! इन वृक्षों के नीचे नहीं बन सका कोई पेड़

पटना: चारा घोटाला के मामलों में सजा पाने के बाद से लालू यादव जेल में बंद हैं. वह इन दिनों दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली ले जाया गया था.

यह भी पढ़ें- पिता की रिहाई के लिए लालू की बेटी रोहिणी रखेंगी 30 दिन का रोजा

रिहाई के लिए राजद चला रहा अभियान
16 अप्रैल को लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. दूसरी ओर राजद द्वारा लंबे समय से लालू यादव को रिहा करने की मांग की जा रही है. इसके लिए राजद के नेताओं ने पोस्टकार्ड अभियान चलाया है, जिसमें लालू यादव की रिहाई की गुहार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लगाई जा रही है. इसके लिए राजद लालू समर्थकों द्वारा लिखे गए पोस्टकार्ड को राष्ट्रपति भवन भेजता है.

देखें वीडियो

शादी के कार्ड पर संदेश
इसी क्रम में लालू यादव को मुक्त करने का संदेश अब शादी के कार्ड पर भी दिखने लगे हैं. एक ऐसे ही कार्ड को राजद वैशाली के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. इसके साथ ही लिखा गया है "जब आदमी खुश होता है तो उसे सिर्फ अपनी खुशियां दिखती हैं, पर लालू प्रसाद के लिए लोगों में ऐसी दीवानगी है कि वे लोगों को सुख, दुख, हर घड़ी याद आते हैं. अब शादी के कार्डों में भी दिखने लगे हैं 'Release Lalu Yadav' के संदेश."

  • जब आदमी खुश होता है तो उसे सिर्फ़ अपनी खुशियाँ दिखती हैं!
    पर @laluprasadrjd जी के लिए लोगों में ऐसी दीवानगी है कि वो लोगों को सुख, दुख, हर घड़ी याद आते हैं!

    अब शादी के कार्डों में भी दिखने लगे हैं "Release Lalu Yadav" के संदेश! pic.twitter.com/nymRGmRx8O

    — RJD Vaishali (@VaishaliRjd) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन है लालू का जबरा फैन?
दरअसल, वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के रहने वाले पवन यादव लालू समर्थक हैं. पवन की शादी 23 अप्रैल को होनी है. अमूमन शादी के कार्ड पर गणेश जी की तस्वीर छपवाई जाती है, लेकिन पवन ने गणेश जी के साथ-साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू की फोटो छपवाई है और उनकी रिहाई के लिए स्लोगन भी लिखवाएं हैं. बताया जा रहा है कि पवन ने अपनी शादी का कर्ड नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव समेत आरजेडी के कई बड़े नेताओं को भेजा है.

शादी के कार्ड
शादी के कार्ड

लालू गरीबों को साथ में लेकर चलने वाले नेता हैं. यही कारण है कि कार्ड के माध्यम से रिहाई की अपील कर रहे हैं, क्योंकि हम गरीब हैं और अपनी मांग को लेकर ऊपर तक नहीं जा सकते, इसलिए शादी के कार्ड के माध्यम से आरजेडी सुप्रीमो की रिहाई की अपील कर रहे हैं- पवन कुमार

यह भी पढ़ें- झारखंड : 16 अप्रैल को होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई

यह भी पढ़ें- समाजवादी आंदोलन से निकले नेताओं ने अपनाई 'मैं' की नीति! इन वृक्षों के नीचे नहीं बन सका कोई पेड़

Last Updated : Apr 14, 2021, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.