पटना: देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस एक उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाने की वजह से कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन लोगों के सामने नहीं कर पाते हैं. शहर के ऐसे ही कलाकारों के लिए 'इंडिया के असली स्टार' संस्था, कला के सभी क्षेत्र के कलाकारों को एक बेहतर प्लेटफार्म दे रही है. जहां ये कलाकार अपनी प्रतिभा के जरिए अपनी खुद की पहचान को देश के पटल पर ला पाएंगे.
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 मई
'इंडिया के असली स्टार' संस्था का मकसद प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभागियों का चयन करके उनको पुरस्कृत और संबंधित क्षेत्र में काम दिलाना है. बता दें कि प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा का कम से कम तीन मिनट का वीडियो बनाकर भेजना है. साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके लिये 199 रुपये की राशि रखी गयी है. वहीं, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 मई को है.
कला क्षेत्र के नामचीन लोग होंगे शामिल
संस्था द्वारा प्रतियोगिता की फाइनल सात जून को निर्धारित किया गया है. प्रतिभागियों के लिए गायन, खाना पकाने, मिमिक्री, रैंप वॉक, स्टैंड अप कॉमेडी, नृत्य, अभिनय आदि क्षेत्र शामिल हैं. वहीं, प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपना कौशल अपने घर से भी दिखा सकते हैं. जज पैनल में फिल्म स्टार, सिंगर्स, डांसर्स और नामचीन लोग शामिल हैं. इनमें नवीन मदान सिंगर, शिवास दादू फिल्म डायरेक्टर प्रमुख होंगे.
प्रतिभागियों को मिलेगा काम करने का अवसर
वहीं, नरुला कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर शिखा नरूला ने बताया कि अब तक कुल 1000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को इनाम स्वरूप आईफोन दिया जाएगा. इसी तरह दूसरे नंबर पर आने वाले प्रतिभागियों को ब्रांडेड वॉच और तीसरे नंबर के प्रतिभागी को ब्रांडेड सनग्लास उपहार के तौर पर दिए जाएंगे. साथ ही उन्हें सोशल मीडिया प्रचार, मैगजीन और न्यूज पेपर्स में प्रमोशन, इवेंट में गेस्ट परफार्मर के अलावा मॉडल्स को शार्ट फिल्म में काम करने का अवसर भी मिलेगा.