ETV Bharat / state

Bihar News : बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के 9वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन अब 29 जुलाई तक - 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बताया गया कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन की तारीख अब बढ़ गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 9:50 PM IST

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अहम जानकारी दी है. विभागीय जानकारी के अनुसार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए वक्त बढ़ा दिया गया है. अब 29 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. शिक्षा विभाग के इस फैसले से छात्रों में और स्कूल संचालकों को राहत मिली है.

ये भी पढ़ें- Bihar Education System: स्कूल निरीक्षक की रिपोर्ट वायरल, 22 शब्दों में 10 से ज्यादा अशुद्धियां

29 जुलाई तक होगा 9 वीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के नौवीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन अब विस्तारित अवधि में 29 जुलाई तक विद्यालयों के प्रधान द्वारा किया जायेगा. परीक्षा समिति ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 भी जारी किया है. जिस पर संपर्क किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को जारी कर दिया था.

नाम, फोटो या फार्म भरने में त्रुटि सुधार की गुंजाइश : समिति द्वारा तब जानकारी दी गई थी कि जारी किए गए द्वितीय डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में विद्यार्थियों के नाम या उनके माता-पिता के नाम की स्पेलिंग में त्रुटि या फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म और राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि हो तो इसका सुधार संबंधित विद्यालय के प्रधान के द्वारा किया जाएगा. त्रुटि सुधार के बाद रिजल्ट में गड़बड़ियों की गुंजाइश कम ही रह जाएगी. बोर्ड के इस फैसले से कहीं न कहीं परीक्षार्थियों और स्कूल संचालकों ने राहत की सांस ली है.

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अहम जानकारी दी है. विभागीय जानकारी के अनुसार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए वक्त बढ़ा दिया गया है. अब 29 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. शिक्षा विभाग के इस फैसले से छात्रों में और स्कूल संचालकों को राहत मिली है.

ये भी पढ़ें- Bihar Education System: स्कूल निरीक्षक की रिपोर्ट वायरल, 22 शब्दों में 10 से ज्यादा अशुद्धियां

29 जुलाई तक होगा 9 वीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के नौवीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन अब विस्तारित अवधि में 29 जुलाई तक विद्यालयों के प्रधान द्वारा किया जायेगा. परीक्षा समिति ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 भी जारी किया है. जिस पर संपर्क किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को जारी कर दिया था.

नाम, फोटो या फार्म भरने में त्रुटि सुधार की गुंजाइश : समिति द्वारा तब जानकारी दी गई थी कि जारी किए गए द्वितीय डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में विद्यार्थियों के नाम या उनके माता-पिता के नाम की स्पेलिंग में त्रुटि या फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म और राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि हो तो इसका सुधार संबंधित विद्यालय के प्रधान के द्वारा किया जाएगा. त्रुटि सुधार के बाद रिजल्ट में गड़बड़ियों की गुंजाइश कम ही रह जाएगी. बोर्ड के इस फैसले से कहीं न कहीं परीक्षार्थियों और स्कूल संचालकों ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.