पटना: बिहार के सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी है. हालांकि पिछले 2 दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. लग्न का सीजन जोरों पर है ऐसे में सोना चांदी के आभूषण की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है कि सोने और चांदी के दामों में आज 26 फरवरी को गिरावट दर्ज की गई है. 22 कैरेट सोने का रेट 51,880 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी कि आज 520 रुपये की कमी हुई है. 24 कैरेट सोने का रेट 56,300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. कल 25 फरवरी को 56,580 रूपया था जिसमें आज 280 रुपये कमी हुई है. चांदी 68000 रुपये प्रति किलो है जबकि कल 25 फरवरी को 68 हजार तीन सौ रुपए किलो था. चांदी में भी 300 रुपये की कमी हुई है.
पढ़ें-Gold Silver Price In Bihar: वैलेंटाइन वीक में सोना-चांदी के दामों में आई कमी, जानें आज क्या है रेट
सोने और चांदी के भाव में कमी: सराफा कारोबारी ओमप्रकाश की मानें तो सोने-चांदी के दामों में अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार उतार-चढ़ाव हो रहा है. उनका कहना है कि लग्न सीजन में विशेष रुप से स्टॉक के कारण भी सोने चांदी के दाम हाई हो जाते हैं. शादी-विवाह का सीजन कुछ दिनों तक बंद रहेगा इसका असर सराफा बाजार पर पड़ेगा. हालांकि जिन लोगों के घरों में शादी विवाह है .उनके लिए राहत की खबर है कि सोने और चांदी के दामों में कमी हुई है और बहुत सारे ग्राहक हैं जो इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने चांदी के आभूषण खरीदारी करके रखते हैं. राजधानी का सराफा बाजार पूरे बिहार के लिए खास कई सोने चांदी के कारोबारी दूसरे जिलों से राजधानी पहुंचते हैं और यहां से भी अपनी कारोबार करते हैं.
कितने कैरेट का ले सोना: बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुभ माना जाता है लेकिन इस सोने से गाने नहीं बनाए जाते हैं. क्योंकि 24 कैरेट बेहद ही मुलायम होता है इसलिए आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का भी प्रयोग किया जाता है. 24 कैरेट गोल्ड 99.9 हिंदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 अन्य धातु जैसे तांबा चांदी जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. हालांकि सर्राफा कारोबारी हॉलमार्क आभूषण दुकानों में रखते हैं क्योंकि ग्राहक भी हॉलमार्क आभूषण ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं .