पटना: राजधानी पटना के रेड क्रॉस सोसायटी में इन दिनों सस्ते इलाज का दावा फेल हो रहा है. रेड क्रॉस सोसायटी में चल रहे पॉली क्लीनिक में पटना के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के द्वारा मरीजों का ईलाज किया जाता है. एक ओर जहां मानवीय सेवा के नाम पर विश्वविख्यात इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी का नाम चर्चित है. वहीं, मानव सेवा के जगह डॉक्टर मनमाने रूप से मंहगी दवा लिख रहे हैं.
मरीजों ने लगाया आरोप
इलाज करवाने आए मरीजों ने बताया कि डॉक्टर इलाज के बाद महंगी दवा लिख देते हैं. विशेष जानकारी के लिए अपने प्राईवेट नर्सिंग होम के जाने को कहते हैं. रेड क्रॉस सोसायटी में ज्यादातर गरीब मरीज ही अपना इलाज कराने पहुंचते हैं. चिकित्सक के द्वारा महंगी और ब्रांडेड दवा लिखने के कारण मरीजों को दवा खरीदने में परेशानी होती है. वहीं सरकार का साफ निर्देश है कि कोई भी सरकारी अस्पताल और संस्थानों में ज्यादा से ज्यादा जेनरीक दवा ही मरीजों को लिखा जाय.
डॉ. ने दी सफाई
रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर विनय बहादुर ने कहा कि इलाज के दौरान डॉक्टर पर दबाव नहीं दे सकते, मरीजों को बिमारी के हिसाब से डॉक्टर दवा लिखते हैं ताकी वो जल्दी से ठिक हो सके, सस्ती और महंगी दवा लिखना प्रमुखता नहीं है, ठीक होना प्राथमिकता है.