पटना( मसौढ़ी): राजधानी के मसौढ़ी में जेके सीमेंट के अधिकारियों की शिकायत पर कंपनी का डुप्लीकेट सीमेंट और वाल पुट्टी बेचने वालों दुकानदारों के यहां छापेमारी की गई. यह छापेमारी मसौढ़ी के कई दुकानों में की गई. छापेमारी के दौरान दो दुकान से पुलिस ने करीब 30 पैकेट नकली वाइट सीमेंट और वाल पुट्ठी बरामद किया है.
नकली सीमेंट और और वाल पुट्टी की बिक्री
कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर रवि सिंह ने बताया कि नकली सीमेंट और और वाल पुट्टी लक्ष्मी प्लाई और सागर हार्डवेयर नाम के दुकान से बरामद की गई है. नकली समान बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि कंपनी को लगातार कस्टमर से शिकायतें मिल रही थी कि उनके कंपनी के नाम से बाजार में कुछ दुकानदारों की ओर से नकली सीमेंट और वाल पुट्टी बेची जा रही है.
कस्टमर बनकर दुकान में की छापेमारी
वहीं, शिकायतों पर ध्यान में रखते हुए पहले तो उन्होंने आन कस्टमर बनकर दुकान में जाकर समान देखा और फिर पुलिस की मदद से उक्त दुकानों में छापेमारी कर नकली माल बरामद कर लिया. ऑपरेशन मैनेजर ने बताया कि कॉपी राइट के तहत दोनों दुकानदारों पर कंपनी के तरफ से थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है. बहरहाल मसौढ़ी पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.