ETV Bharat / state

सीबीएसई ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द की, नियमों के अनुकूल विद्यालय नहीं चलने पर कार्रवाई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया है. सीबीएसई ने इन स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. स्कूलों की जिलावार सूची वेबसाइट पर डाली गई है. 36 में से 10 स्कूल झारखंड से आते हैं.

पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द
पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 7:46 PM IST

पटना : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. इसमें 26 स्कूल बिहार से हैं और शेष 10 स्कूल झारखंड के हैं. सीबीएसई ने इन स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. स्कूलों की जिलावार सूची वेबसाइट पर डाल दी गई है. इसके साथ ही बोर्ड ने अभिभावकों को आगाह भी किया गया है कि ऐसे स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराने से बचें.

पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द : बता दें कि इन स्कूलों से इस बार 7200 परीक्षार्थी दसवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे हुए हैं. बोर्ड ने इन छात्रों के भविष्य को देखते हुए सभी 36 स्कूलों को अंतिम बार परीक्षा लेने की अनुमति दी है. सीबीएसई के अनुसार ये स्कूल कई वर्षों से चल रहे थे. स्कूलों में छात्रों को सुविधा में कमी थी और फीस के तौर पर मोटी रकम वसूलते थे. शिकायत पर सीबीएसई ने जांच की और जांच के आधार पर कार्रवाई की है.

स्कूलों ने बोर्ड के नियमों को पूरा नहीं किया : सीबीएसई के अनुसार इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई थी, लेकिन इन स्कूलों ने बोर्ड के नियमू को पूरा नहीं किया. बोर्ड परीक्षा में भी कई बार इन स्कूलों पर आरोप लगते रहे हैं. बोर्ड की ओर से पिछले कई महीनों से इन स्कूलों की जांच चल रही थी, इसके बाद बाद कार्रवाई की गई. स्कूलों की सूची उनकी मान्यता संख्या के साथ वेबसाइट पर डाल दी गयी है. बोर्ड के अनुसार इन स्कूलों पर गलत तरीके से स्कूल चलाने का आरोप है.

पटना : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. इसमें 26 स्कूल बिहार से हैं और शेष 10 स्कूल झारखंड के हैं. सीबीएसई ने इन स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. स्कूलों की जिलावार सूची वेबसाइट पर डाल दी गई है. इसके साथ ही बोर्ड ने अभिभावकों को आगाह भी किया गया है कि ऐसे स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराने से बचें.

पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द : बता दें कि इन स्कूलों से इस बार 7200 परीक्षार्थी दसवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे हुए हैं. बोर्ड ने इन छात्रों के भविष्य को देखते हुए सभी 36 स्कूलों को अंतिम बार परीक्षा लेने की अनुमति दी है. सीबीएसई के अनुसार ये स्कूल कई वर्षों से चल रहे थे. स्कूलों में छात्रों को सुविधा में कमी थी और फीस के तौर पर मोटी रकम वसूलते थे. शिकायत पर सीबीएसई ने जांच की और जांच के आधार पर कार्रवाई की है.

स्कूलों ने बोर्ड के नियमों को पूरा नहीं किया : सीबीएसई के अनुसार इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई थी, लेकिन इन स्कूलों ने बोर्ड के नियमू को पूरा नहीं किया. बोर्ड परीक्षा में भी कई बार इन स्कूलों पर आरोप लगते रहे हैं. बोर्ड की ओर से पिछले कई महीनों से इन स्कूलों की जांच चल रही थी, इसके बाद बाद कार्रवाई की गई. स्कूलों की सूची उनकी मान्यता संख्या के साथ वेबसाइट पर डाल दी गयी है. बोर्ड के अनुसार इन स्कूलों पर गलत तरीके से स्कूल चलाने का आरोप है.

ये भी पढ़ें-
स्कूल को दान की करोड़ों की जमीन, कभी आर्थिक तंगी के चलते नहीं जा पाए स्कूल, अब जगा रहे शिक्षा की अलख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.