ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जयंती पर कांग्रेस सांसद ने भूमिहारों के लिए कह दी ये बड़ी बात, पढ़िये शाम सात बजे की बड़ी खबरें - सिवान के चार युवक म्यामांर में फंसे

बिहार की शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरों में पढ़िये, कोरोना को लेकर CM नीतीश ने जताई चिंता. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर अखिलेश ने 'कहार' जाति का किया अपमान. तेजस्वी यादव के बयान पर अश्विनी चौबे का पलटवार. नीतीश सरकार को हाईकोर्ट का झटका. इसके अलावा भी क्राइम और राजनीतिक खबरें पढ़िये एक क्लिक पर.

TOP 10 @7PM
TOP 10 @7PM
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:31 PM IST

1. कोरोना को लेकर CM नीतीश ने जताई चिंता, कहा- 'मैं तो पॉकेट में मास्क लेकर चलता हूं'
मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर चिंता जताई (CM Nitish Kumar expressed concern about Corona) है. पटना के बापू सभागार में स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वो अपने पॉकेट में मास्क हमेशा लेकर चलते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

2. दलितों को देवघर मंदिर में प्रवेश दिलाने वाले श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर अखिलेश ने 'कहार' जाति का किया अपमान
श्री बाबू के नाम से चर्चित बिहार केसरी ने दलितों के सामाजिक बराबरी और समानता के लिए प्रयास किया था. देवघर के प्रख्यात शिव मंदिर में दलितों का प्रवेश वर्जित था तो श्री बाबू ने दलितों को मंदिर में प्रवेश कराने के लिए संघर्ष किया और दलितों के लिए मंदिर का दरवाजा खुलवाया था. उसी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के दौरान भाजपा के भूमिहार नेताओं पर निशाना साधने के क्रम में कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह, पिछड़े वर्ग की एक जाति का अपमान कर गये.

3. श्रीकृष्ण जयंती के बहाने PM पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने भूमिहारों के लिए कह दी ये बड़ी बात

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शुक्रवार काे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह की अगुवाई में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. मौके पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. श्रीकृष्ण जयंती के बहाने कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के भूमिहार नेताओं पर निशाना साधा.

4. तेजस्वी यादव के बयान पर अश्विनी चौबे का पलटवार, बोले- 'अब आठवीं पास भी PM मोदी पर देंगे बयान'
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के पीएम मोदी पर दिए बयान पर केंंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पलटवार करते हुए कहा कि कि अब तेजस्वी यादव भी प्रधानमंत्री पर भला टिप्पणी कर सकतें हैं?, यह तो संस्कार की बात है.

5. नीतीश सरकार को हाईकोर्ट का झटका: 2021 में किए गए नगर पालिका एक्ट का संशोधन रद्द, HC ने बताया असंवैधानिक
पटना हाईकोर्ट ने बिहार नगरपालिका एक्ट, 2007 में मार्च, 2021 में राज्य सरकार को द्वारा किए गए संशोधनों को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया. इसके बाद अब नगर निगम को सी और डी श्रेणी के कर्माचारियों की नियुक्ति का अधिकार फिर से मिल गया है.

6. BCA अध्यक्ष पर सदस्यों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, मान्यता रद्द होने का संकट मंडराया
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप (BCA president Accused Of Corruption) लगा है. एसोसिएशन के सदस्यों ने ही अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में बीसीए की मान्यता रद्द होने का संकट भी मंडराने लगा है. पढ़ें पूरी खबर...

7. प्रेमी संग फुर्र हुई बेटी को मां ने बीच बाजार पकड़ा, लोगों ने उतारा आशिकी का भूत, देखें VIDEO
रोहतास में एक प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Of Beating Of Love Couple In Rohtas) हो रहा है. वीडियो में लोग प्रेमी-प्रेमिका पर थप्पड़ों की बरसात करते दिख रहे हैं. प्रेमिका दो दिन पहले अपने घर से भाग गयी थी.

8. थाइलैंड गए सिवान के चार युवक म्यामांर में फंसे, वापसी के लिए चार लाख की डिमांड
सिवान के चार युवक म्यामांर में फंस (Four Youths Of Siwan Detained In Myanmar) गए हैं. ये युवक क्रिप्टो करेंसी नाम की कम्पनी में नौकरी करने थाईलैंड गए थे. जहां कपंनी ने उन्हें म्यामांर भेज दिया. अब कंपनी युवकों को वापस घर भेजने के एवज में चार लाख रुपये की मांग कर रही है.

9. पुलिस और पत्रकार पर गल्ला व्यापारी ने लगाया वसूली का आरोप, PhonePe पर मांगी थी 10 हजार की रंगदारी
वैशाली में गल्ला व्यवसायी वे अवैध उसूली (Illegal Usuli From Business Man In Vaishali) की गई है. मामले में पुलिस और कथित पत्रकार के गठजोड़ का खुलासा हुआ है. गल्ला व्यवसाई ने अवैध वसूली की शिकायत एसपी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक की जिसके बाद. एसपी ने जांच के लिए टीम गठित कर दिया है. पढे़ं पूरी खबर...

10. शारदा सिन्हा का धूम मचा रहा 'छठ के बरतिया' गीत.. एक ही दिन में मिले लाखों व्यूज़
बिहार में छठ महापर्व की तैयारी (Preparation For Chhath Mahaparv In Bihar) जोर-शोर से की जा रही है. और इस पावन मौके पर जब भी छठ के गीतों की बात होती है तो सबसे पहले शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत की याद आती है. इस बार भी छठ महापर्व पर शारदा सिन्हा का नया छठ गीत छठ व्रतियों और आम लोगों को सुनने को मिलेगा. ये गीत काफी बेहतरीन है. जो लोगों को खूब भा रहा है.

1. कोरोना को लेकर CM नीतीश ने जताई चिंता, कहा- 'मैं तो पॉकेट में मास्क लेकर चलता हूं'
मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर चिंता जताई (CM Nitish Kumar expressed concern about Corona) है. पटना के बापू सभागार में स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वो अपने पॉकेट में मास्क हमेशा लेकर चलते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

2. दलितों को देवघर मंदिर में प्रवेश दिलाने वाले श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर अखिलेश ने 'कहार' जाति का किया अपमान
श्री बाबू के नाम से चर्चित बिहार केसरी ने दलितों के सामाजिक बराबरी और समानता के लिए प्रयास किया था. देवघर के प्रख्यात शिव मंदिर में दलितों का प्रवेश वर्जित था तो श्री बाबू ने दलितों को मंदिर में प्रवेश कराने के लिए संघर्ष किया और दलितों के लिए मंदिर का दरवाजा खुलवाया था. उसी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के दौरान भाजपा के भूमिहार नेताओं पर निशाना साधने के क्रम में कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह, पिछड़े वर्ग की एक जाति का अपमान कर गये.

3. श्रीकृष्ण जयंती के बहाने PM पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने भूमिहारों के लिए कह दी ये बड़ी बात

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शुक्रवार काे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह की अगुवाई में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. मौके पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. श्रीकृष्ण जयंती के बहाने कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के भूमिहार नेताओं पर निशाना साधा.

4. तेजस्वी यादव के बयान पर अश्विनी चौबे का पलटवार, बोले- 'अब आठवीं पास भी PM मोदी पर देंगे बयान'
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के पीएम मोदी पर दिए बयान पर केंंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पलटवार करते हुए कहा कि कि अब तेजस्वी यादव भी प्रधानमंत्री पर भला टिप्पणी कर सकतें हैं?, यह तो संस्कार की बात है.

5. नीतीश सरकार को हाईकोर्ट का झटका: 2021 में किए गए नगर पालिका एक्ट का संशोधन रद्द, HC ने बताया असंवैधानिक
पटना हाईकोर्ट ने बिहार नगरपालिका एक्ट, 2007 में मार्च, 2021 में राज्य सरकार को द्वारा किए गए संशोधनों को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया. इसके बाद अब नगर निगम को सी और डी श्रेणी के कर्माचारियों की नियुक्ति का अधिकार फिर से मिल गया है.

6. BCA अध्यक्ष पर सदस्यों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, मान्यता रद्द होने का संकट मंडराया
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप (BCA president Accused Of Corruption) लगा है. एसोसिएशन के सदस्यों ने ही अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में बीसीए की मान्यता रद्द होने का संकट भी मंडराने लगा है. पढ़ें पूरी खबर...

7. प्रेमी संग फुर्र हुई बेटी को मां ने बीच बाजार पकड़ा, लोगों ने उतारा आशिकी का भूत, देखें VIDEO
रोहतास में एक प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Of Beating Of Love Couple In Rohtas) हो रहा है. वीडियो में लोग प्रेमी-प्रेमिका पर थप्पड़ों की बरसात करते दिख रहे हैं. प्रेमिका दो दिन पहले अपने घर से भाग गयी थी.

8. थाइलैंड गए सिवान के चार युवक म्यामांर में फंसे, वापसी के लिए चार लाख की डिमांड
सिवान के चार युवक म्यामांर में फंस (Four Youths Of Siwan Detained In Myanmar) गए हैं. ये युवक क्रिप्टो करेंसी नाम की कम्पनी में नौकरी करने थाईलैंड गए थे. जहां कपंनी ने उन्हें म्यामांर भेज दिया. अब कंपनी युवकों को वापस घर भेजने के एवज में चार लाख रुपये की मांग कर रही है.

9. पुलिस और पत्रकार पर गल्ला व्यापारी ने लगाया वसूली का आरोप, PhonePe पर मांगी थी 10 हजार की रंगदारी
वैशाली में गल्ला व्यवसायी वे अवैध उसूली (Illegal Usuli From Business Man In Vaishali) की गई है. मामले में पुलिस और कथित पत्रकार के गठजोड़ का खुलासा हुआ है. गल्ला व्यवसाई ने अवैध वसूली की शिकायत एसपी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक की जिसके बाद. एसपी ने जांच के लिए टीम गठित कर दिया है. पढे़ं पूरी खबर...

10. शारदा सिन्हा का धूम मचा रहा 'छठ के बरतिया' गीत.. एक ही दिन में मिले लाखों व्यूज़
बिहार में छठ महापर्व की तैयारी (Preparation For Chhath Mahaparv In Bihar) जोर-शोर से की जा रही है. और इस पावन मौके पर जब भी छठ के गीतों की बात होती है तो सबसे पहले शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत की याद आती है. इस बार भी छठ महापर्व पर शारदा सिन्हा का नया छठ गीत छठ व्रतियों और आम लोगों को सुनने को मिलेगा. ये गीत काफी बेहतरीन है. जो लोगों को खूब भा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.