पटना: एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार देश के राजनेताओं और राजनीतिक दलों को सुझाव दे रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संविधान बचाने की राय दी थी. वहीं, उन्होंने 21 दिसंबर को बंद के आह्वान पर कहा कि हमें सड़कों पर कांग्रेस के कोई भी नेता नहीं दिखे.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर विरोध में सड़क पर कोई भी कांग्रेस नेता नजर नहीं आए. जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने कहा कि वो तो बिना पैसे के किसी को नसीहत भी नहीं देते. लेकिन हमें आश्चर्य हो रहा है कि वे कांग्रेस को मुफ्त में सलाह दे रहे हैं. हम उनके सलाह को मानेंगे.
प्रशांत किशोर को जेडीयू में कोई नहीं सुनते- राजेश राठौड़
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि वो एक इवेंट मैनेजर हैं. लेकिन जेडीयू से जुड़े हुए हैं इसलिए उन्हें पहले अपनी पार्टी की राय बतानी चाहिए. साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जिसको सलाह देते हैं उसका घाटा ही होता है. इसलिए उनके सलाह की कांग्रेस को कोई जरूरत नहीं है. जहां तक एनआरसी और सीएए के मुद्दे का सवाल है तो उनका खुद की पार्टी जदयू में कोई उनकी बात नहीं सुन रहा है. इसी कारण से वो अब रास्ता तलाश रहे हैं.