पटनाः महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने गहरा शोक वयक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनके जाने से देश को अपूरणीय क्षति हुई है और उसकी भरपाई नहीं हो सकती है.
शोक में डूबा पूरा बिहार
मंत्री संजय झा ने कहा कि हम लोग बचपन में उनके बारे में सुनते थे, उनकी चर्चा होती थी. बिहार को उनके जाने से बड़ा नुकसान हुआ है. संजय झा ने कहा कि उन्होंने नासा में भी काम किया था. इनके निधन से पूरा बिहार शोक में डूबा है.
विदेशों में बजा था उनके नाम का डंका
बता दें कि गणित के लिए विदेशों में डंका बजाने वाले बिहार के गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरूवार को पीएमसीएच में निधन हो गया. उनके जाने से बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है. मुख्यमंत्री ने वशिष्ठ नारायण सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किये जाने की घोषणा की है.