ETV Bharat / state

SC के फैसले पर बोली RJD- हम चुनाव के लिए तैयार, जनता की सहभागिता पर ध्यान दे आयोग - मृत्युंजय तिवारी प्रदेश प्रवक्ता आरजेडी

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार चुनाव पर रोक लगाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है. इससे पहले भी चुनाव आयोग कई बार यह संकेत दे चुका है कि बिहार विधानसभा चुनाव समय पर ही होंगे. हालांकि विपक्षी दल के नेता लगातार यह मांग कर रहे थे कि जब तक कोरोना को लेकर स्थितियां सामान्य नहीं हो जाती, तब तक चुनाव नहीं होने चाहिए.

reaction of RJD on SC decision regarding bihar assembly election
मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 2:21 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना महामारी के कारण विधानसभा चुनाव नहीं करवाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इससे समय पर चुनाव होने वाले रास्ते साफ हो गए. इस पर विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. आरजेडी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आगे कुछ कहना ही नहीं.

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी और हमारे नेता तेजस्वी यादव पहले से यह कह रहे हैं कि हम लोग चुनाव के लिए तैयार हैं. हमारी आशंका सिर्फ बिहार सरकार को लेकर है. जो कोरोना महामारी के मामलों से निपटने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को चुनाव के दौरान परेशानी ना हो यह तय होना चाहिए.

मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी

चुनाव में हो अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी
इसके अलावे मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आरजेडी सिर्फ इतना चाहती है कि चुनाव आयोग यह तय करे कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों का जनता से संवाद हो सके. लोकतंत्र में जनता से संवाद सबसे जरूरी है. अगर जनता से संवाद नहीं होगा और चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी नहीं होगी तो फिर ऐसे चुनाव करवाने का क्या फायदा. इसीलिए हम सिर्फ यह चाहते हैं कि जब भी चुनाव हो उसमें जनता से संवाद स्थापित करने में कोई दिक्कत ना हो और वोटिंग में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो.

पटना: बिहार में कोरोना महामारी के कारण विधानसभा चुनाव नहीं करवाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इससे समय पर चुनाव होने वाले रास्ते साफ हो गए. इस पर विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. आरजेडी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आगे कुछ कहना ही नहीं.

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी और हमारे नेता तेजस्वी यादव पहले से यह कह रहे हैं कि हम लोग चुनाव के लिए तैयार हैं. हमारी आशंका सिर्फ बिहार सरकार को लेकर है. जो कोरोना महामारी के मामलों से निपटने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को चुनाव के दौरान परेशानी ना हो यह तय होना चाहिए.

मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी

चुनाव में हो अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी
इसके अलावे मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आरजेडी सिर्फ इतना चाहती है कि चुनाव आयोग यह तय करे कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों का जनता से संवाद हो सके. लोकतंत्र में जनता से संवाद सबसे जरूरी है. अगर जनता से संवाद नहीं होगा और चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी नहीं होगी तो फिर ऐसे चुनाव करवाने का क्या फायदा. इसीलिए हम सिर्फ यह चाहते हैं कि जब भी चुनाव हो उसमें जनता से संवाद स्थापित करने में कोई दिक्कत ना हो और वोटिंग में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.