पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री बन चुके हैं. जदयू में एक व्यक्ति एक पद की परंपरा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आरसीपी सिंह को अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ेगा. इस संबंध में किए गए सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए. दिल्ली में सब कुछ तय हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- बोले मंत्री जनक राम- 'बालू के बिचौलियों पर होगी सख्त कार्रवाई, गठित हुई टास्क फोर्स'
जदयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर महासंग्राम है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री बन चुके हैं. ललन सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है, जिससे पार्टी का एक वर्ग नाराज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष चुनौती नाराजगी पाटने की है. दरअसल जदयू के अंदर लड़ाई बहुकोणीय हो चुकी है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को पार्लियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है.
पार्टी के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्लियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष होता है. इधर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर ललन सिंह की दावेदारी भी मजबूत है. आरसीपी सिंह अध्यक्ष पद छोड़ने के मूड में नहीं हैं. नीतीश कुमार भी मुख्यमंत्री होते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. इसी आधार पर आरसीपी सिंह भी अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहते हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि अध्यक्ष के तौर पर क्या आप आरसीपी सिंह को कंटिन्यू करने जा रहे हैं तो मुख्यमंत्री का जवाब था, 'थोड़ा इंतजार कीजिए. दिल्ली में सब कुछ तय हो जाएगा.'
यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने मांगी सुरक्षा, कहा- शराब माफिया के निशाने पर हूं, मेरी हो सकती है हत्या