पटना: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पटना लोकसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रम होने हैं, जिसको लेकर उनका आगमन हुआ है. इस कार्यक्रम में उनके साथ पटना पश्चिम के विधायक अरुण सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.
यहां होगा कार्यक्रम
दीघा विधानसभा क्षेत्र में भी रविवार को केंद्रीय कानून मंत्री के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है. सगुना मोड़ स्थित आर्य भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया के नेतृत्व में किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है.
कार्यकर्ताओं के साथ होगी बैठक
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पूरा दिन पटना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही इलाके में विकास के बारे में चर्चा करेंगे. बता दें कि कानून मंत्री ने कहा था कि पटना के विकास के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे. लोकसभा चुनाव में रविशंकर प्रसाद कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़े थे. इस टक्कर में उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की थी. उसके बाद से वे अपने लोकसभा क्षेत्र से जुड़े हैं.