पटना : केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद पटना साहिब सीट से उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार पटना एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. समर्थकों ने रविशंकर प्रसाद के पक्ष में खूब नारे लगाए.
रविशंकर प्रसाद ने स्वागत के लिए अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया और उनका आभार जताया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना साहिब सीट से वह जरूर जीतेंगे. इस बार की जीत ऐतिहासिक होगी और बिहार में ऐतिहासिक जीत होगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी दुबारा ऐतिहासिक बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनेंगे.
राहुल गांधी के बेरोजगारों को प्रतिमाह 6000 रुपये देने की घोषणा पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इससे बारे में विस्तृत रूप से बाद में वह चर्चा करेंगे. वैसे बता दें कि रविशंकर प्रसाद के आगमन पर एयरपोर्ट पर हंगामा हुआ. आरके सिन्हा के समर्थकों ने बवाल काटा. मारपीट भी हुई.