पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद सोमवार को राजधानी में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. वह समाज सुधारक और शिक्षाविद महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर गायघाट स्थित राजकीय अंबेडकर बालिका हाईस्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने छात्राओं के बीच ज्योतिबा फुले की जयंती (Jyotiba Phule Birth Anniversary) मनायी. इस दौरान सांसद ने कहा कि उन्होंने अपने लेखनी के माध्यम से समाज में फैले अंधकार को खत्म कर ज्ञान का प्रकाश जलाया. समाज में फैली बुराइयों को खत्म कर समाज को एक नई दिशा दिया. सती प्रथा, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को खत्म कर शिक्षा का अधिकार दिलाया. महिला को शिक्षित बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य समाज के हित में किया.
ये भी पढ़ें- बाढ़, नालंदा और राजगीर की यात्रा... केंद्र की राजनीति में जाएंगे आप? बोले CM नीतीश-'ई सब बेकार की बात'
आई बैंक का उद्घाटन: वहीं, रविशंकर प्रसाद ने नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आई बैंक का उद्घाटन (Eye Bank inaugurated at NMCH) किया. आई बैंक का उद्घाटन कर सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल सूबे का दूसरा बड़ा अस्पताल है. कोरोना काल में जिस विश्वास के साथ इस अस्पताल ने लाखों जिंदगियां बचाकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में अपना परचम लहराया.
पीएम ने सभी सांसदों को जायजा लेने के लिए कहा: उन्होंने कहा कि आज वे नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल इसलिये पहुंचे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों के अस्पतालों का जायजा लेने के लिए कहा है. जिससे पता लगे कि उनके क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड योजना से कितने लोग लाभांवित हुए, कितने लोगों का इलाज हो रहा है और अस्पताल में इसकी क्या स्तिथि है. इन सभी चीजों का जायजा लेने आज वह पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में देखिए कैसे तय हो रहे हैं बोतल के रेट.. देखें VIDEO
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP