पटना: बीते शुक्रवार लूट के दौरान भाजपा नेता की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद पीड़ित परिवार का बुरा हाल है. वहीं, पीड़ित परिवार से मिलने केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और पटना सहिब के विधायक नंद किशोर यादव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
यह भी पढ़ें - पटना में बीजेपी नेता की चाकू गोदकर हत्या
दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इस घटना से काफी मर्माहत हूं. इस घटना में जो भी दोषी होंगे, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करे. वहीं, इस दौरान लोगों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर पहलु पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी: मजदूरी मांगने गए युवक की पीट पीटकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना बीते शुक्रवार पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप के समीप की है. जहां उस रात अपराधियों ने बीजेपी नेता विनय कृष्ण से लूटपाट की कोशिश की. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू गोद दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.