पटना: राजेंद्र नगर इलाके से पानी तो निकल चुका है. लेकिन अब भी उन इलाकों में गंदगी का अंबार है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजेंद्र नगर इलाके का दौरा किया. उन्होंने लगभग 2 किलोमीटर तक पैदल चल कर इलाके का दौरा किया और लोगों का हालचाल जाना. इस दौरान कहीं-कहीं पर केंद्रीय मंत्री को विरोध का भी सामना करना पड़ा.
अधिकारियों को लगाई फटकार
राजधानी पटना का बड़ा इलाका जलजमाव की चपेट में था. पानी निकलने के बाद राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में अभी भी गंदगी का अंबार है. लोगों का हालचाल जानने पहुंचे रविशंकर प्रसाद ने गंदगी को देखकर नगर निगम के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. इस दौरान कई लोगों का गुस्सा भी फूटा पड़ा.
जल्द कार्रवाई का दिलाया भरोसा
स्थानीय लोगों ने रविशंकर प्रसाद का विरोध जताते हुए कहा कि जब बाढ़ आई थी, तब कोई नहीं आया था. अब जब पानी निकल गया है, तो सब आ रहे हैं. लोगों ने कहा कि हेलिकॉप्टर से सभी नेता घूम रहे हैं. लेकिन कोई हमारी मदद के लिए नहीं आया. इस दौरान कई महिलाओं ने भी केंद्रीय मंत्री का विरोध किया और कहा कि हमारे इलाके में अब तक जल निकासी नहीं की गई है. जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय मंत्री ने तत्काल लोगों को समझाया और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया.