ETV Bharat / state

कश्मीर में शहीद हुआ बिहार का लाल, बेटे ने कहा- आज ही पापा से हुई थी बात - पुंछ के कृष्णा घाटी में बिहार के रोहतास का सैनिक शहीद

रवि रंजन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वही पत्नी भी सदमे में है. पत्नी कहती हैं कि मेरे पति अभी जिंदा हैं. वहीं तीनों बच्चे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है.

शहीद रवि रंजन सिंह.
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 9:36 PM IST

श्रीनगर/रोहतास: पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन के जवाबी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर स्थित पुंछ के कृष्णा घाटी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान बिहार के सासाराम का लाल रवि रंजन सिंह हैं, जो कृष्णा घाटी में नायक के पद पर तैनात थे.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
36 वर्षीय रवि रंजन सिंह के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में मिली, पूरे इलाके में मातम पसर गया. शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद की पत्नी कहती हैं कि मेरे पति शहीद नहीं हुए हैं, वह जल्द लौटकर आएंगे.

जानकारी देते शहीद की पत्नी, पिता व प्रखंड सदस्य.

दो भाइयों में छोटे थे रविरंजन
साल 2002 में सेना में बहाल हुए रवि रंजन डेहरी निवासी रामनाथ सिंह यादव के छोटे बेटे थे. वह अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए. बताया जाता है कि शहीद जवान रवि रंजन सिंह इसी रक्षा बंधन में घर आए हुए थे और रक्षाबंधन के 2 दिन बाद ही ड्यूटी पर लौट गये. शहीद जवान के बड़े भाई सुनील कुमार सिंह भी सेना में ही हैं. जबकि पिता रामनाथ सिंह यादव गांव में सामान्य किसान हैं.

Ravi Ranjan Singh of rohtas got martyred in jammu kashmir
शहीद की मां.

बेटे ने कहा- आज ही पापा का फोन आया था
रवि रंजन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वही पत्नी भी सदमे में है. पत्नी कहती हैं कि मेरे पति अभी जिंदा हैं. वहीं तीनों बच्चे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है. बड़ा बेटा शशी कहता है कि आज ही तो पापा से बता हुई. सुबह ही उन्होंने मेरा हालचाल पूछा था.

Ravi Ranjan Singh of rohtas got martyred in jammu kashmir
शहीद के बच्चे.

पिता ने कहा गर्व की बात है
शहीद रवि रंजन के पिता कहते हैं कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है. यह गर्व की बात है. सरकार को चाहिए कि उसकी पत्नी और बच्चों की परवरिश का जिम्मा ले. वहीं प्रखंड प्रमुख का कहना है कि यह शहादत देश के लिए बड़े ही गर्व की बात है. हम गांव वालों को खुशी है कि रोहतास का लाल देश के लिए शहीद हुआ है.

ravi-ranjan-singh-of-rohtas-got-martyred-in-jammu-kashmir
शहीद रवि रंजन सिंह.

4 अन्य सैनिक घायल हुये
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से की गई इस गोलीबारी में चार अन्य सैनिक घायल हो गए. आज सुबह 11 बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने मेंधर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया.

पाकिस्तान लगातार कर रहा है सीजफायर का उल्लंघन
गौरतलब है कि सीमा पार से लगातार पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है. खासकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार सामने आ रही है.

श्रीनगर/रोहतास: पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन के जवाबी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर स्थित पुंछ के कृष्णा घाटी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान बिहार के सासाराम का लाल रवि रंजन सिंह हैं, जो कृष्णा घाटी में नायक के पद पर तैनात थे.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
36 वर्षीय रवि रंजन सिंह के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में मिली, पूरे इलाके में मातम पसर गया. शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद की पत्नी कहती हैं कि मेरे पति शहीद नहीं हुए हैं, वह जल्द लौटकर आएंगे.

जानकारी देते शहीद की पत्नी, पिता व प्रखंड सदस्य.

दो भाइयों में छोटे थे रविरंजन
साल 2002 में सेना में बहाल हुए रवि रंजन डेहरी निवासी रामनाथ सिंह यादव के छोटे बेटे थे. वह अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए. बताया जाता है कि शहीद जवान रवि रंजन सिंह इसी रक्षा बंधन में घर आए हुए थे और रक्षाबंधन के 2 दिन बाद ही ड्यूटी पर लौट गये. शहीद जवान के बड़े भाई सुनील कुमार सिंह भी सेना में ही हैं. जबकि पिता रामनाथ सिंह यादव गांव में सामान्य किसान हैं.

Ravi Ranjan Singh of rohtas got martyred in jammu kashmir
शहीद की मां.

बेटे ने कहा- आज ही पापा का फोन आया था
रवि रंजन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वही पत्नी भी सदमे में है. पत्नी कहती हैं कि मेरे पति अभी जिंदा हैं. वहीं तीनों बच्चे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है. बड़ा बेटा शशी कहता है कि आज ही तो पापा से बता हुई. सुबह ही उन्होंने मेरा हालचाल पूछा था.

Ravi Ranjan Singh of rohtas got martyred in jammu kashmir
शहीद के बच्चे.

पिता ने कहा गर्व की बात है
शहीद रवि रंजन के पिता कहते हैं कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है. यह गर्व की बात है. सरकार को चाहिए कि उसकी पत्नी और बच्चों की परवरिश का जिम्मा ले. वहीं प्रखंड प्रमुख का कहना है कि यह शहादत देश के लिए बड़े ही गर्व की बात है. हम गांव वालों को खुशी है कि रोहतास का लाल देश के लिए शहीद हुआ है.

ravi-ranjan-singh-of-rohtas-got-martyred-in-jammu-kashmir
शहीद रवि रंजन सिंह.

4 अन्य सैनिक घायल हुये
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से की गई इस गोलीबारी में चार अन्य सैनिक घायल हो गए. आज सुबह 11 बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने मेंधर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया.

पाकिस्तान लगातार कर रहा है सीजफायर का उल्लंघन
गौरतलब है कि सीमा पार से लगातार पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है. खासकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार सामने आ रही है.

Intro:desk bihar
report _ravi kumar _sasaram (exclusive)
slug -bh_roh_02_shaheed_bh10023
जम्मू कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से की गई सीजफायर उल्लंघन में बिहार का एक लाल शहीद हो गया शहीद जवान नायक रवि रंजन रोहतास जिले के डेहरी स्थित गोपी बीघा इलाके के रहने वाले थे नायक रवि रंजन के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में मिली मातम सा पसर गया वहीं घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है शहीद रविरंजन की पत्नी कहती हैं मेरा पति शहीद नहीं हुआ है वह लौट कर जल्द ही आएंगे




Body: शहीद रवि रंजन डेहरी इलाके के गोपी बीघा स्थित रामनाथ सिंह यादव के छोटे बेटे थे यह जम्मू कश्मीर के कृष्णा घाटी में पोस्टेड थे वह अपने पीछे दो लड़के तथा एक लड़की को छोड़ गए हैं आर्मी में नायक रवि रंजन की उम्र 36 वर्ष थी
बताया जाता है कि शहीद जवान रवि रंजन सिंह इसी रक्षा बंधन में घर आए हुए थे तथा रक्षाबंधन के 2 दिन के बाद देश की रक्षा के लिए चले गए थे शहीद जवान के बड़े भाई सुनील कुमार सिंह भी सेना में ही हैं वही पिता रामनाथ सिंह यादव गांव में सामान्य किसान हैं शहीद की चार बहने हैं जिनकी सभी की शादी हो चुकी है शहीद रविरंजन सिंह की पत्नी रीता देवी का मायका अमोर थाना के बेर कप खजूरी गांव है

वर्ष 2002 में सेना में बहाल हुए रवि रंजन की मां का रोते-रोते बुरा हाल है वही पत्नी भी सदमे में है पत्नी कहती हैं मेरे पत्नी मेरे पति अभी जिंदा हैं वही तीनों बच्चे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है बड़ा बेटा शशी कहता है अभी तो पापा से आज ही बात हुई है सुबह में वह मेरा हाल चाल पूछ रहे थे मेरे पापा जम्मू गए हैं जल्दी ही आएंगे
वही शहीद रवि रंजन के पिता कहते हैं मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है यह गर्व की बात है सरकार को चाहिए कि पत्नी और बच्चों के परवरिश का जिम्मा ले वह गांव की प्रखंड प्रमुख का कहना है कि यह शहादत देश के लिए बड़े ही गर्व की बात है हम गांव वालों को खुशी है के रोहतास का लाल देश के लिए शहीद हुआ है
बाइट -रीता देवी पत्नी
बाइट -शशि कपूर बेटा
बाइट - रामनाथ सिंह पिता
बाइक पूनम देवी (प्रखंड प्रमुख) स्थानीय




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.