श्रीनगर/रोहतास: पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन के जवाबी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर स्थित पुंछ के कृष्णा घाटी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान बिहार के सासाराम का लाल रवि रंजन सिंह हैं, जो कृष्णा घाटी में नायक के पद पर तैनात थे.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
36 वर्षीय रवि रंजन सिंह के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में मिली, पूरे इलाके में मातम पसर गया. शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद की पत्नी कहती हैं कि मेरे पति शहीद नहीं हुए हैं, वह जल्द लौटकर आएंगे.
दो भाइयों में छोटे थे रविरंजन
साल 2002 में सेना में बहाल हुए रवि रंजन डेहरी निवासी रामनाथ सिंह यादव के छोटे बेटे थे. वह अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए. बताया जाता है कि शहीद जवान रवि रंजन सिंह इसी रक्षा बंधन में घर आए हुए थे और रक्षाबंधन के 2 दिन बाद ही ड्यूटी पर लौट गये. शहीद जवान के बड़े भाई सुनील कुमार सिंह भी सेना में ही हैं. जबकि पिता रामनाथ सिंह यादव गांव में सामान्य किसान हैं.
बेटे ने कहा- आज ही पापा का फोन आया था
रवि रंजन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वही पत्नी भी सदमे में है. पत्नी कहती हैं कि मेरे पति अभी जिंदा हैं. वहीं तीनों बच्चे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है. बड़ा बेटा शशी कहता है कि आज ही तो पापा से बता हुई. सुबह ही उन्होंने मेरा हालचाल पूछा था.
पिता ने कहा गर्व की बात है
शहीद रवि रंजन के पिता कहते हैं कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है. यह गर्व की बात है. सरकार को चाहिए कि उसकी पत्नी और बच्चों की परवरिश का जिम्मा ले. वहीं प्रखंड प्रमुख का कहना है कि यह शहादत देश के लिए बड़े ही गर्व की बात है. हम गांव वालों को खुशी है कि रोहतास का लाल देश के लिए शहीद हुआ है.
4 अन्य सैनिक घायल हुये
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से की गई इस गोलीबारी में चार अन्य सैनिक घायल हो गए. आज सुबह 11 बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने मेंधर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया.
-
#LtGenRanbirSingh, #ArmyCdrNC and all ranks salute the supreme sacrifice of Naik Ravi Ranjan Kumar Singh and offer deepest condolences to the family. @adgpi @PIB_India @SpokespersonMoD pic.twitter.com/rlyreUzpOM
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#LtGenRanbirSingh, #ArmyCdrNC and all ranks salute the supreme sacrifice of Naik Ravi Ranjan Kumar Singh and offer deepest condolences to the family. @adgpi @PIB_India @SpokespersonMoD pic.twitter.com/rlyreUzpOM
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) August 20, 2019#LtGenRanbirSingh, #ArmyCdrNC and all ranks salute the supreme sacrifice of Naik Ravi Ranjan Kumar Singh and offer deepest condolences to the family. @adgpi @PIB_India @SpokespersonMoD pic.twitter.com/rlyreUzpOM
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) August 20, 2019
पाकिस्तान लगातार कर रहा है सीजफायर का उल्लंघन
गौरतलब है कि सीमा पार से लगातार पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है. खासकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार सामने आ रही है.