ETV Bharat / state

पटना: कोरोना ने बढ़ाई मुश्किलें तो लॉकडाउन ने बिगाड़ा बजट, ग्राहक और दुकानदार दोनों परेशान - Ration price increases due to lockdown in Patna

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य में लॉकडाउन है. इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दुकानदार भी दुकान चलाने के लिए कम समय मिलने की वजह से परेशान हैं.

Ration price increases due to lockdown in Patna
Ration price increases due to lockdown in Patna
author img

By

Published : May 14, 2021, 6:19 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण 25 मई तक लॉकडाउन लागू है. इससे कोरोना मरीजों की संख्या में तो कमी आई है, लेकिन लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है. लॉकडाउन के कारण एक तो दुकानों के खुलने का समय निर्धारित है, वहीं राशन सामग्री के मूल्यों में इजाफा हो रहा है. इसे दुकानदार और ग्राहक दोनों ही परेशान हैं.

यह भी पढ़ें- खाद्य सचिव की राज्यों से अपील, 'राशन तय कीमत पर ही बेचें, मदद को केंद्र तत्पर'

राजधानी के बड़े राशन मंडी चितकोहरा बाजार में दुकानदारों ने बताया कि कंपनी से मूल्य बढ़ाकर हमें सामान मिल रहा है जिस वजह से हमें अधिक दाम में बेचना पड़ रहा है. हालांकि लॉकडाउन के कारण सामान आने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, लेकिन पहले के मुकाबले सामान कम आ रहा है. मार्केट में सप्लाई काफी अधिक है, लेकिन अभी उतना डिमांड नहीं है. सामान महंगे हो रहे हैं, जिस वजह से लोग खरीदारी भी कम कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

दुकानदारों की परेशानी
इसके अलावा दुकानदारों ने बताया कि दुकानदारी के लिए समय सीमा भी काफी कम है. इससे भी परेशानी हो रही है. ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदारी करने के लिए नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं, जरूरत के सामान जो 8 से 10 घंटे में बिकते थे उसे अब 4 घंटे में बेचना पड़ रहा है.

बाजार में सामानों के नए बढ़े हुए दर:

क्रम संख्य सामान नया दर (प्रति केजी) पुराना दर (प्रति केजी)
01चना 75-85 60-75
02चना दाल 80 -8565
03मसूर दाल 85 -90 70
04अरहर दाल 115 97
05मूंग दाल 118 90
06तेल 160-165 128-140
07रिफाइन 150-160145
08हल्दी 100 75
09मिर्च175 140
10धनिया 85-90 70-75
11चीनी 45-49 40
12आटा 28-2920-22

लोगों ने बताई अपनी समस्या
बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के पहले से ही सामान की कीमतों में वृद्धि हो रही थी. अब लॉकडाउन में तो काफी वृद्धि हो गई है. इससे घर का बजट गड़बड़ा गया है. राशन सामग्रियों में सबसे अधिक कीमत तेल की बढ़ी है. लॉकडाउन में आमदनी तो बिल्कुल भी नहीं है, वहीं खर्चा काफी अधिक है. एक तो कोरोना संक्रमण के कारण परेशान हैं ऊपर से महांगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण 25 मई तक लॉकडाउन लागू है. इससे कोरोना मरीजों की संख्या में तो कमी आई है, लेकिन लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है. लॉकडाउन के कारण एक तो दुकानों के खुलने का समय निर्धारित है, वहीं राशन सामग्री के मूल्यों में इजाफा हो रहा है. इसे दुकानदार और ग्राहक दोनों ही परेशान हैं.

यह भी पढ़ें- खाद्य सचिव की राज्यों से अपील, 'राशन तय कीमत पर ही बेचें, मदद को केंद्र तत्पर'

राजधानी के बड़े राशन मंडी चितकोहरा बाजार में दुकानदारों ने बताया कि कंपनी से मूल्य बढ़ाकर हमें सामान मिल रहा है जिस वजह से हमें अधिक दाम में बेचना पड़ रहा है. हालांकि लॉकडाउन के कारण सामान आने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, लेकिन पहले के मुकाबले सामान कम आ रहा है. मार्केट में सप्लाई काफी अधिक है, लेकिन अभी उतना डिमांड नहीं है. सामान महंगे हो रहे हैं, जिस वजह से लोग खरीदारी भी कम कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

दुकानदारों की परेशानी
इसके अलावा दुकानदारों ने बताया कि दुकानदारी के लिए समय सीमा भी काफी कम है. इससे भी परेशानी हो रही है. ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदारी करने के लिए नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं, जरूरत के सामान जो 8 से 10 घंटे में बिकते थे उसे अब 4 घंटे में बेचना पड़ रहा है.

बाजार में सामानों के नए बढ़े हुए दर:

क्रम संख्य सामान नया दर (प्रति केजी) पुराना दर (प्रति केजी)
01चना 75-85 60-75
02चना दाल 80 -8565
03मसूर दाल 85 -90 70
04अरहर दाल 115 97
05मूंग दाल 118 90
06तेल 160-165 128-140
07रिफाइन 150-160145
08हल्दी 100 75
09मिर्च175 140
10धनिया 85-90 70-75
11चीनी 45-49 40
12आटा 28-2920-22

लोगों ने बताई अपनी समस्या
बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के पहले से ही सामान की कीमतों में वृद्धि हो रही थी. अब लॉकडाउन में तो काफी वृद्धि हो गई है. इससे घर का बजट गड़बड़ा गया है. राशन सामग्रियों में सबसे अधिक कीमत तेल की बढ़ी है. लॉकडाउन में आमदनी तो बिल्कुल भी नहीं है, वहीं खर्चा काफी अधिक है. एक तो कोरोना संक्रमण के कारण परेशान हैं ऊपर से महांगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.