ETV Bharat / state

संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से बांटा गया राशन, सोशन डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल

गरीबों को दिए जा रहे राशन के पैकेट में 2 किलो आटा, 2 किलो चावल, आधा लीटर तेल का बोतल, साबुन, सर्फ, हल्दी मसाला, चीनी, नमक और चायपत्ती शामिल है.

patna
patna
author img

By

Published : May 24, 2020, 7:33 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:27 PM IST

पटना: लॉकडाउन 4.0 में शहर में ऐसे कम ही समाजसेवी नजर आ रहे हैं, जो गरीबों के बीच कच्चा राशन और भोजन मुहैया करा रहे हैं. संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से रविवार को किदवईपुरी स्थित संजीवनी आई हॉस्पिटल के पास इलाके के 100 से ज्यादा गरीबों के बीच राशन का वितरण किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए हॉस्पिटल के बाहर काफी सारे गोल घेरे बनाए गए थे जो 2 मीटर के अंतराल पर बने थे. राशन लेने आए लोग गोल घेरे में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

कूपन के जरिए बांटा गया राशन
इस मौके पर संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़े शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक और संजीवनी आई हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि इस एसोसिएशन ने पूरे लॉकडाउन पीरियड में शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर गरीबों के बीच राशन वितरण करने का काम किया है और आगे भी करेगी. उन्होंने बताया कि रविवार के दिन किदवईपुरी इलाके को चुना गया है, जहां पहले से इलाके के गरीबों को चिन्हित कर उन्हें कूपन दिया जा चुका है. लोगों को अब यहां कूपन जमा कर उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.

patna
राशन का पैकेट

संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि वे खुद संत माइकल स्कूल से पढ़े हैं और संत माइकल स्कूल से पढ़े ऐसे छात्र जो समाज में कुछ उपलब्धि हासिल कर चुके हैं, सभी मिलकर समाज में अभी के समय अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.

पेश है एक रिपोर्ट

राशन के साथ ही लोगों को दी जा रही सीख
वहीं, संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़े एके गुप्ता ने बताया कि गरीबों को राशन का पैकेट दिया जा रहा है, जिसमें 2 किलो आटा, 2 किलो चावल, आधा लीटर तेल का बोतल, साबुन, सर्फ, हल्दी मसाला, चीनी, नमक और चायपत्ती है. उन्होंने बताया कि फूड पैकेट देने के बाद लोगों को यह समझाया जा रहा है कि फूड पैकेट में साबुन है और उस साबुन का इस्तेमाल करें. हाथों को हमेशा समय-समय पर साबुन से धोते रहें और चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें. इसके साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया जा रहा है.

पटना: लॉकडाउन 4.0 में शहर में ऐसे कम ही समाजसेवी नजर आ रहे हैं, जो गरीबों के बीच कच्चा राशन और भोजन मुहैया करा रहे हैं. संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से रविवार को किदवईपुरी स्थित संजीवनी आई हॉस्पिटल के पास इलाके के 100 से ज्यादा गरीबों के बीच राशन का वितरण किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए हॉस्पिटल के बाहर काफी सारे गोल घेरे बनाए गए थे जो 2 मीटर के अंतराल पर बने थे. राशन लेने आए लोग गोल घेरे में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

कूपन के जरिए बांटा गया राशन
इस मौके पर संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़े शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक और संजीवनी आई हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि इस एसोसिएशन ने पूरे लॉकडाउन पीरियड में शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर गरीबों के बीच राशन वितरण करने का काम किया है और आगे भी करेगी. उन्होंने बताया कि रविवार के दिन किदवईपुरी इलाके को चुना गया है, जहां पहले से इलाके के गरीबों को चिन्हित कर उन्हें कूपन दिया जा चुका है. लोगों को अब यहां कूपन जमा कर उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.

patna
राशन का पैकेट

संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि वे खुद संत माइकल स्कूल से पढ़े हैं और संत माइकल स्कूल से पढ़े ऐसे छात्र जो समाज में कुछ उपलब्धि हासिल कर चुके हैं, सभी मिलकर समाज में अभी के समय अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.

पेश है एक रिपोर्ट

राशन के साथ ही लोगों को दी जा रही सीख
वहीं, संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़े एके गुप्ता ने बताया कि गरीबों को राशन का पैकेट दिया जा रहा है, जिसमें 2 किलो आटा, 2 किलो चावल, आधा लीटर तेल का बोतल, साबुन, सर्फ, हल्दी मसाला, चीनी, नमक और चायपत्ती है. उन्होंने बताया कि फूड पैकेट देने के बाद लोगों को यह समझाया जा रहा है कि फूड पैकेट में साबुन है और उस साबुन का इस्तेमाल करें. हाथों को हमेशा समय-समय पर साबुन से धोते रहें और चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें. इसके साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया जा रहा है.

Last Updated : May 25, 2020, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.