पटना: लॉकडाउन 4.0 में शहर में ऐसे कम ही समाजसेवी नजर आ रहे हैं, जो गरीबों के बीच कच्चा राशन और भोजन मुहैया करा रहे हैं. संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से रविवार को किदवईपुरी स्थित संजीवनी आई हॉस्पिटल के पास इलाके के 100 से ज्यादा गरीबों के बीच राशन का वितरण किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए हॉस्पिटल के बाहर काफी सारे गोल घेरे बनाए गए थे जो 2 मीटर के अंतराल पर बने थे. राशन लेने आए लोग गोल घेरे में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
कूपन के जरिए बांटा गया राशन
इस मौके पर संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़े शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक और संजीवनी आई हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि इस एसोसिएशन ने पूरे लॉकडाउन पीरियड में शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर गरीबों के बीच राशन वितरण करने का काम किया है और आगे भी करेगी. उन्होंने बताया कि रविवार के दिन किदवईपुरी इलाके को चुना गया है, जहां पहले से इलाके के गरीबों को चिन्हित कर उन्हें कूपन दिया जा चुका है. लोगों को अब यहां कूपन जमा कर उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.
संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि वे खुद संत माइकल स्कूल से पढ़े हैं और संत माइकल स्कूल से पढ़े ऐसे छात्र जो समाज में कुछ उपलब्धि हासिल कर चुके हैं, सभी मिलकर समाज में अभी के समय अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.
राशन के साथ ही लोगों को दी जा रही सीख
वहीं, संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़े एके गुप्ता ने बताया कि गरीबों को राशन का पैकेट दिया जा रहा है, जिसमें 2 किलो आटा, 2 किलो चावल, आधा लीटर तेल का बोतल, साबुन, सर्फ, हल्दी मसाला, चीनी, नमक और चायपत्ती है. उन्होंने बताया कि फूड पैकेट देने के बाद लोगों को यह समझाया जा रहा है कि फूड पैकेट में साबुन है और उस साबुन का इस्तेमाल करें. हाथों को हमेशा समय-समय पर साबुन से धोते रहें और चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें. इसके साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया जा रहा है.