पटना: कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के बाद पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान केंद्र और राज्य की सरकार लगातार गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए कई नई योजनाएं चला रही है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण राशन कार्ड धारियों को अगले तीन माह तक 2 गुना राशन दिया जा रहा है.
वहीं, जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें तत्काल पहचान कर 1 हजार की सहायता राशि दी जाएगी, इसके अलावा इनका राशन कार्ड भी बनाया जाएगा. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदियों और शहरी क्षेत्रों के लिए नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन( NULM) के द्वारा पात्र लोगों की पहचान की जा रही है.
'लोगों को दी जाएगी तत्काल सहायता'
खाद आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में तकरीबन 9 लाख और शहरी क्षेत्रों में 2 लाख 60 हजार नए आवेदन मिले हैं. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इसकी जांच कराकर 1 सप्ताह के भीतर पात्र लोगों को तत्काल 1 हजार सहायता राशि दी जाएगी. इसके अलावा जल्द ही राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे.
'आधार कार्ड की होगी जांच'
पंकज कुमार पाल ने बताया कि प्राप्त नए आवेदन को खाद आपूर्ति विभाग द्वारा पोर्टल पर इंट्री कराने के बाद आधार कार्ड से मिलान किया जाएगा. विभाग द्वारा इस बात की पूरी तहकीकात की जाएगी. किसी भी तरह कोई भी आवेदन दोबारा ना आया हो. ताकि एक ही व्यक्ति के नाम पर तो राशन कार्ड या दो बार सहायता राशि नहीं दी जाए.
क्या कहते है खाद आपूर्ति विभाग के सचिव
खाद आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल कहते हैं कि विभाग के अपने सर्वर और आधार कार्ड के मिलान में काफी वक्त लगता है. 24 घंटे में अधिकतम 4 लाख आधार कार्ड का ही वेरीफाई हो पा रहा है, जिसके कारण राशन कार्ड धारक या आवेदक के आधार कार्ड से मिलान में काफी वक्त लगता है, लेकिन विभाग एक हफ्ते तक इन तमाम बाधाओं को दूर करते हुए सभी पात्र और योग्य परिवारों को 1 हजार सहायता राशि के साथ-साथ नए राशन कार्ड भी निर्गत कराने की कार्रवाई करेगा.