पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने अपनी जो नई कार्यकारिणी बनाई है, उसमें सजायाफ्ता शहाबुद्दीन को जगह नहीं मिली है. साथ ही वरिष्ठ नेता शरद यादव को भी लालू ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नहीं रखा है.
आरजेडी नेता कमरे आलम ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बारे में जानकारी दी. कार्यकारिणी में तमाम वही नाम हैं जो पहले थे. लेकिन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में शहाबुद्दीन को हटाकर अब उनकी पत्नी हिना साहब को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: पटना: नाला उड़ाही का काम नए नगर आयुक्त के भरोसे, अब तक नहीं हुआ टेंडर का काम
इन सदस्यों को मिली जगह
बता दें कि राजद में शामिल हुए उदय नारायण चौधरी को तो जगह मिल गई है. लेकिन, वरिष्ठ नेता शरद यादव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लालू यादव ने जगह नहीं दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद हैं जबकि राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पहले की तरह ही मोहम्मद कमर आलम हैं. वहीं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, राबड़ी देवी और शिवानंद तिवारी हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, विद्यासागर निषाद, ललित यादव, भोला यादव, रणविजय सिंह और सर्वजीत पासवान बनाए गए हैं.