नई दिल्ली/पटनाः नई दिल्ली में 2012 में हुए निर्भया सामूहिक दुष्कर्म कांड में आज करीब 8 साल के बाद इंसाफ हुआ है. निर्भया के चारों गुनहगारों को दिल्ली के तिहाड़ जेल में आज फांसी दे दी गई है. निर्भया के चारों दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया. पूरे मामले पर बिहार कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन ने प्रतिक्रिया दी है.
निर्भया सामूहिक दुष्कर्म कांड
रंजीता रंजन ने कहा कि जिनको फांसी हुई है, वो जघन्य अपराधी थे. ये फांसी जो आज दी गई है. ये सभी गुनहगारों के लिए एक संदेश है. इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले अब अपराधी कई बार सोचेंगे. इस मामले में 8 साल के बाद इंसाफ हुआ है. वैसे इस तरह के मामले लंबे समय तक खींचे चले आते हैं और अपराधी बचते रहते हैं. इसलिए चाहती हूं कि कानून में कुछ बदलाव हो. ताकि इस तरह की घटना के अपराधियों को तुरंत सजा मिल सके.
8 साल बाद हुआ इंसाफ
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज भी कई ऐसी मां हैं. जिनको अब तक न्याय नहीं मिला, जिनकी बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई थी. कई मां ऐसी हैं जो न्याय के लिए भटक रही हैं. इसलिए जल्द सजा मिले, इसके लिए कानून में बदलाव होना चाहिए.
कानून में होने चाहिए बदलाव
बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में ये घटना हुई थी. जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. पूरा देश सड़कों पर इंसाफ मांगने के लिए निकला था और आज आकर उसका नतीजा निकला है. बता दें दिल्ली के मुनिरका में 6 लोगों ने चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया था.