पटना(मसौढ़ी): जिले की मसौढ़ी नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को चुनाव हुए, जिसमें रानी कुमारी ने नगर अध्यक्ष के रूप में जीत हासिल की. वहीं, जीत के बाद रानी कुमारी के समर्थकों में खुशी का माहौल है. बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग की प्रक्रिया सीक्रेट बैलेट बॉक्स से कराई गई.
नगर अध्यक्ष के पद के लिए हुए चुनाव
कई दिनों से मसौढ़ी नगर परिषद में चल रहे उथल-पुथल का गुरुवार को अंत हो गया. मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी सदस्यों को कोरोना काल के सभी नियमों का पालन करवाया गया, जिसमें सेनिटाइजेशन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंन तक का पालन कराया गया है.
पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव
दरअसल, बीते 20 जुलाई को मसौढ़ी नगर परिषद की तत्कालीन नगर अध्यक्ष सुनीता सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसके बाद नए अध्यक्ष के लिए चुनाव करवाना था. इसी के तहत गुरुवार को पूरे सख्त कानून व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न करवाया गया है.
अध्यक्ष पद पर रानी कुमारी ने मारी बाजी
वहीं, इस दौरान चुनाव स्थल पर धारा 144 लगाई गई थी, ताकि किसी भी तरह की कोई गैरकानूनी घटना ना घट सके. चुनाव के बाद रानी कुमारी 19/6 से विजय घोषित हुई है. चुनाव में कुल 25 मत डाले गए, जिसमें से 19 मत रानी कुमार को मिले और 6 मत जुली कुमारी को प्राप्त हुए.