ETV Bharat / state

पटना: होली में 'रंग बरसे' कार्यक्रम में रंग भरेंगे खेसारी लाल यादव - Hungama World Water Park

राजधानी पटना के दानापुर-बिहटा रोड स्थित हंगामा वर्ल्‍ड वाटर पार्क में होली के मौके पर ''रंग बरसे'' महोत्‍सव का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई भोजपुरी स्‍टार मौजूद रहेंगे

Patna
Patna
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 6:26 AM IST

पटना: रंगों का त्‍योहार होली इस बार पटनावासियों के लिए खास होनेवाला है. इस होली 8 मार्च, 2020 को राजधानी पटना के दानापुर-बिहटा में स्थित हंगामा वर्ल्‍ड वाटर पार्क में ''रंग बरसे'' महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्‍सव में भोजपुरी स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी पटनावासियों के साथ होली में खुशी के रंग भरेंगे.

होली मिलन समारोह का होगा आयोजन
हंगामा वर्ल्‍ड वाटर पार्क के आयोजक का कहना है कि पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पटना में किया जा रहा है. इस अवसर पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन होगा. वहीं, कार्यक्रम को लेकर अभी से सकेंगे टिकट की बिक्री ऑनलाइन की जा रही है साथ ही राजधानी पटना में कई जगह पर काउंटर लगाकर भी टिकट का बिक्री किया जा रहा है.

होली के मौके पपर होगा 'रंग बरसे' कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी खुशीबता दें कि 8 मार्च को होने वाले कार्यक्रम का लुत्फदर्शक सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक उठा सकते है. रंग बरसे कार्यक्रम राजधानी वासियों के लिए होली के अवसर पर एक अनोखा कार्यक्रम होने वाला है. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी खुशी भी है.

पटना: रंगों का त्‍योहार होली इस बार पटनावासियों के लिए खास होनेवाला है. इस होली 8 मार्च, 2020 को राजधानी पटना के दानापुर-बिहटा में स्थित हंगामा वर्ल्‍ड वाटर पार्क में ''रंग बरसे'' महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्‍सव में भोजपुरी स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी पटनावासियों के साथ होली में खुशी के रंग भरेंगे.

होली मिलन समारोह का होगा आयोजन
हंगामा वर्ल्‍ड वाटर पार्क के आयोजक का कहना है कि पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पटना में किया जा रहा है. इस अवसर पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन होगा. वहीं, कार्यक्रम को लेकर अभी से सकेंगे टिकट की बिक्री ऑनलाइन की जा रही है साथ ही राजधानी पटना में कई जगह पर काउंटर लगाकर भी टिकट का बिक्री किया जा रहा है.

होली के मौके पपर होगा 'रंग बरसे' कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी खुशीबता दें कि 8 मार्च को होने वाले कार्यक्रम का लुत्फदर्शक सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक उठा सकते है. रंग बरसे कार्यक्रम राजधानी वासियों के लिए होली के अवसर पर एक अनोखा कार्यक्रम होने वाला है. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी खुशी भी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.