पटना: रंगों का त्योहार होली इस बार पटनावासियों के लिए खास होनेवाला है. इस होली 8 मार्च, 2020 को राजधानी पटना के दानापुर-बिहटा में स्थित हंगामा वर्ल्ड वाटर पार्क में ''रंग बरसे'' महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी पटनावासियों के साथ होली में खुशी के रंग भरेंगे.
होली मिलन समारोह का होगा आयोजन
हंगामा वर्ल्ड वाटर पार्क के आयोजक का कहना है कि पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पटना में किया जा रहा है. इस अवसर पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन होगा. वहीं, कार्यक्रम को लेकर अभी से सकेंगे टिकट की बिक्री ऑनलाइन की जा रही है साथ ही राजधानी पटना में कई जगह पर काउंटर लगाकर भी टिकट का बिक्री किया जा रहा है.