पटना: अब कोई भी भू-माफिया (Land Mafia) किसी भी धार्मिक संस्थान का जमीन कब्जा नहीं कर सकता है, चाहे वो कोई भी हो, सब पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सभी जमीन का सर्वे किया जा रहा है जो ऑनलाइन है. नदी, तालाब या धार्मिक संस्थान की जमीन का सर्वे किया जा रहा है. ये बातें बिहार सरकार (Bihar Government) के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कही है.
ये भी पढ़ें- भूमि विवाद के मामलों में बिहार अव्वल, ठोस एक्शन प्लान के जरिए ही लग पाएगी रोक
बता दें कि रविवार को पटना के मालसलामी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रामसूरत राय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की 12 करोड़ जनता से अपील करता हूं, कहीं भी धार्मिक संस्थान का जमीन बिका या उसपर भू-माफियाओं का कब्जा हो तो हमें सूचित करें, चाहे वो कोई भी हो, उन्हें हर हाल में छोड़ा नहीं जायेगा.
रामसूरत ने कहा कि आने वाले समय में ऐसा कानून बनेगा कि कोई भी धार्मिक संस्थान की संपत्ति नहीं बिकेगी. कोई भी मठ-मन्दिर,या धार्मिक संस्थान के जमीन को कब्जा न करें, नहीं तो कानूनी डंडा के लिये तैयार रहे. चाहे वो कोई भी क्यों न हो. भूमि से जुड़े तमाम दस्तावेज ऑनलाइन किए जाएंगे और पोर्टल पर सारी जानकारियां होंगी. नक्शे को भी ऑनलाइन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अब सरकारी भूमि के संरक्षण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज
रामसूरत राय ने पिछले दिनों बताया था कि अब तक 200 प्रखंडों के अभिलेख विभाग के पास आ चुके हैं. कुल 524 प्रखंडों में अपडेशन का काम किया जाना है. हम जमीन की नापी मशीन के जरिए कराने जा रहे हैं. नक्शे को भी ऑनलाइन किया जाएगा और तमाम कागजात पोर्टल पर अपलोड होंगे. आम लोग पोर्टल के जरिए ही जमीन से जुड़े काम निपटा सकते हैं.