पटना: राजधानी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में रामनवमी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस मौके पर अक्सर लंबी लाइन देखी जाती है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. भक्तों के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. सीसीटीवी सहित कई इंतजाम किया गया है.
रामनवमी के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की रात से ही लाइन लग जाती है. राजधानी सहित पूरे प्रदेश से श्रद्धालु यहां जुटते हैं. रामनवमी में भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर परिसर से लेकर लगभग एक किलोमीटर तक बैरीकेटिंग की है. भक्तों को धूप से बचने के लिए टेन्ट और पंखे की व्यवस्था की है. इसके साथ ही लाइट की भी व्यवस्था की है.
सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त
वहीं, सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. मंदिर परिसर के पास पुलिस कंट्रोल रूम बनाया है. पुलिस बल की भारी मात्रा में तैनाती की गई है. मंदिर परिसर के जगह-जगह पर सीसीटीवी से प्रत्येक गतिविधि पर प्रशासन नजर रख रही है.