ETV Bharat / state

नई सरकार और नए साल से उद्यमियों को काफी उम्मीद, सरकार से सही तरीके से नीतियों के पालन की अपील - ramlal khetan statement in patna

2020 में उद्योग और व्यापार को भारी नुकसान उठाना पड़ा. लेकिन अब जनजीवन सामान्य हो रहा है ,ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नई सरकार कारोबार के लिए कुछ खास कदम उठाएगी. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को नये साल में नयी सरकार से काफी उम्मीदें हैं.

bihar industries association news
bihar industries association news
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:19 PM IST

पटना: कोरोना ने उद्योग जगत को ऐसा नुकसान पहुंचाया कि आज तक उद्योगपति इससे उबर नहीं पाये. कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में सभी उद्योग लगभग 6 से 8 महीने तक पूरी तरीके से बंद रहे. अब जाकर धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और चीजें पटरी पर लौट रही हैं. ऐसे में उद्यमियों और उद्योगपतियों नई सरकार की तरफ टकटकी लगाये देख रहे हैं.

bihar industries association news
2021 में नई सरकार से उम्मीदें

2021 में नई सरकार से उम्मीदें
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को उद्योग को लेकर नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं. कारोबारियों का कहना है कि अगर सरकार उद्योगों पर थोड़ा ध्यान दे, रियायत दे तो विकास संभव है.

'नई सरकार और उद्योग विभाग के नए अधिकारियों से हमारी मुलाकात हुई. उद्योग विभाग के अधिकारियों की जो प्लानिंग है उससे लगता है कि उद्यमियों और उद्योग जगत को काफी लाभ मिलेगा. लेकिन हमें सरकार से यही उम्मीद है कि नए वर्ष में सरकार की जो भी नीतियां हैं. उन पर सही तरीके से कार्य हो. ताकि उद्यमियों को परेशानी ना हो और वह आसानी से काम कर सकें.'- रामलाल खेतान, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

देखें ये रिपोर्ट

'सिंगल विंडो सिस्टम सही से हो लागू'
उद्यमियों का कहना है कि सिंगल विंडो सिस्टम बना दिया गया है लेकिन बेहतर तरीके से कार्य नहीं हो पाता. उसे अगर सुचारू रूप से लागू कर दिया जाए तो एक बार में उद्यमियों का कार्य हो जाएगा. इससे उद्योग जगत को काफी लाभ मिलेगा और नए उद्योग भी लगेंगे.

उद्यमियों और उद्योगपतियों को आस
नई सरकार से काफी उम्मीदें कारोबारियों, उद्यमियों और उद्योगपतियों को है. उनका मानना है कि जो उद्योग चल रहे हैं उन पर भी सरकार ध्यान दें ताकि वह और अच्छे तरीके से चले सकें.

bihar industries association news
उद्यमियों और उद्योगपतियों को आस

कारोबारियों की प्रमुख मांगें
कारोबारी सरकार से उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई मांग रख रहे हैं. कुछ बिजली की दरों में कटौती करने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं सरकार की नीतियों को बेहतर तरीकों से लागू करने की बात भी कही जा रही है. उद्यमियों का मानना है कि अगर नीतियों का पालन सही तरीके से होगा तो बिहार में उद्योग की संख्या बढ़ेगी और अधिक लोगों को रोजगार भी मिल पाएगा. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि नीतियां बन जाती है लेकिन उनका इम्प्लीमेंटेशन सही तरीके से नहीं हो पाता.

अब नई उम्मीदों के साथ नये साल में उद्यमी, कारोबारी सरकार की ओर देख रहे हैं. ऐसे में देखनेवाली बात होगी कि क्या इनलोगों को नीतीश सरकार न्यू ईयर में कोई गिफ्ट देती है. क्या कारोबारियों का 2021 बीते साल 2020 पर मरहम लगा पाएगा.

पटना: कोरोना ने उद्योग जगत को ऐसा नुकसान पहुंचाया कि आज तक उद्योगपति इससे उबर नहीं पाये. कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में सभी उद्योग लगभग 6 से 8 महीने तक पूरी तरीके से बंद रहे. अब जाकर धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और चीजें पटरी पर लौट रही हैं. ऐसे में उद्यमियों और उद्योगपतियों नई सरकार की तरफ टकटकी लगाये देख रहे हैं.

bihar industries association news
2021 में नई सरकार से उम्मीदें

2021 में नई सरकार से उम्मीदें
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को उद्योग को लेकर नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं. कारोबारियों का कहना है कि अगर सरकार उद्योगों पर थोड़ा ध्यान दे, रियायत दे तो विकास संभव है.

'नई सरकार और उद्योग विभाग के नए अधिकारियों से हमारी मुलाकात हुई. उद्योग विभाग के अधिकारियों की जो प्लानिंग है उससे लगता है कि उद्यमियों और उद्योग जगत को काफी लाभ मिलेगा. लेकिन हमें सरकार से यही उम्मीद है कि नए वर्ष में सरकार की जो भी नीतियां हैं. उन पर सही तरीके से कार्य हो. ताकि उद्यमियों को परेशानी ना हो और वह आसानी से काम कर सकें.'- रामलाल खेतान, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

देखें ये रिपोर्ट

'सिंगल विंडो सिस्टम सही से हो लागू'
उद्यमियों का कहना है कि सिंगल विंडो सिस्टम बना दिया गया है लेकिन बेहतर तरीके से कार्य नहीं हो पाता. उसे अगर सुचारू रूप से लागू कर दिया जाए तो एक बार में उद्यमियों का कार्य हो जाएगा. इससे उद्योग जगत को काफी लाभ मिलेगा और नए उद्योग भी लगेंगे.

उद्यमियों और उद्योगपतियों को आस
नई सरकार से काफी उम्मीदें कारोबारियों, उद्यमियों और उद्योगपतियों को है. उनका मानना है कि जो उद्योग चल रहे हैं उन पर भी सरकार ध्यान दें ताकि वह और अच्छे तरीके से चले सकें.

bihar industries association news
उद्यमियों और उद्योगपतियों को आस

कारोबारियों की प्रमुख मांगें
कारोबारी सरकार से उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई मांग रख रहे हैं. कुछ बिजली की दरों में कटौती करने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं सरकार की नीतियों को बेहतर तरीकों से लागू करने की बात भी कही जा रही है. उद्यमियों का मानना है कि अगर नीतियों का पालन सही तरीके से होगा तो बिहार में उद्योग की संख्या बढ़ेगी और अधिक लोगों को रोजगार भी मिल पाएगा. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि नीतियां बन जाती है लेकिन उनका इम्प्लीमेंटेशन सही तरीके से नहीं हो पाता.

अब नई उम्मीदों के साथ नये साल में उद्यमी, कारोबारी सरकार की ओर देख रहे हैं. ऐसे में देखनेवाली बात होगी कि क्या इनलोगों को नीतीश सरकार न्यू ईयर में कोई गिफ्ट देती है. क्या कारोबारियों का 2021 बीते साल 2020 पर मरहम लगा पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.