ETV Bharat / state

रामकृपाल यादव ने तार किशोर प्रसाद को सौंपा ज्ञापन, पटना में जलजमाव की समस्या दूर करने की मांग - रामकृपाल यादव ने डिप्टी सीएम से मुलाकात

हरेक साल बरसात के समय में पटना में होने वाले जलजमाव की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर सांसद राज्यपाल यादव ने राज्य के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से मुलाकात की. सांसद की मांगों पर उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया.

डिप्टी सीएम से मिले सांसद रामकृपाल यादव
डिप्टी सीएम से मिले सांसद रामकृपाल यादव
author img

By

Published : May 27, 2021, 9:57 PM IST

पटना : बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने पटना नगर निगम, दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए राशि आवंटित करने की मांग की है.

नालों की उड़ाही की जरूरत
ज्ञापन में सांसद ने कहा कि दानापुर नगर परिषद के 6 प्रमुख नालों के पक्कीकरण का मामला मार्च 2020 से ही नगर विकास विभाग में लंबित है. 24 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री के साथ सांसदों और विधायकों के साथ बैठक के बाद बादशाही पईन का उड़ाही किया गया और अतिक्रमण मुक्त किया गया है. फिर भी फोर्ड हॉस्पिटल, खेमनीचक और जगनपुरा में मैन्युअल उड़ाही की आवश्यकता है. क्योंकि वहां पोकलेन नहीं पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें- पटना: रामकृपाल यादव ने CM को लिखा पत्र, पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग

कुछ जगहों पर संप हाउस की आवश्यकता
दानापुर में 6 जगहों पर अस्थाई सम्प हाउस बनाये गए हैं. जगनपुरा और दशरथा, सबरी नगर, शर्मा पथ में भी अस्थाई सम्प बनाये गए हैं. कई जगहों पर 180 हॉर्स पावर का बिजलीचलित मोटर लगाया गया है. फिर कई जगह उड़ाही का कार्य अभी बाकी है. कई जगहों पर अस्थाई संप हाउस बनाने की आवश्यकता भी है. पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 3, 11,14, 30, 31, 32 की कई नाला पक्कीकरण की योजनाएं आवंटन के अभाव में लंबित है. स्थानीय वार्ड पार्षदों ने इसके लिए कई बार अनुरोध भी किया है. लेकिन अभी तक काम नहीं लगा.

ये भी पढ़ें- लालू यादव के ट्वीट पर छिड़ा सियासी संग्राम, NDA नेता बोले- 'आपके शासनकाल से बेहतर है अभी की स्थिति'

उप मुख्यमंत्री ने सांसद की मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि सभी योजनाओं के लिए चरणबद्ध तरीके से राशि आवंटित की जाएगी. उन्हीने कहा कि पटना शहर में कही भी जल जमाव को चार घंटे में समाप्त करने की योजना पर काम चल रहा है. इस बरसात में राजधानी सहित दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ नगरपरिषद में जल जमाव की समस्या कम से कम होने की संभावना है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन के बाद वो खुद सांसदों और विधायकों के साथ दौरा करेंगे और बरसात पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे.

पटना : बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने पटना नगर निगम, दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए राशि आवंटित करने की मांग की है.

नालों की उड़ाही की जरूरत
ज्ञापन में सांसद ने कहा कि दानापुर नगर परिषद के 6 प्रमुख नालों के पक्कीकरण का मामला मार्च 2020 से ही नगर विकास विभाग में लंबित है. 24 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री के साथ सांसदों और विधायकों के साथ बैठक के बाद बादशाही पईन का उड़ाही किया गया और अतिक्रमण मुक्त किया गया है. फिर भी फोर्ड हॉस्पिटल, खेमनीचक और जगनपुरा में मैन्युअल उड़ाही की आवश्यकता है. क्योंकि वहां पोकलेन नहीं पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें- पटना: रामकृपाल यादव ने CM को लिखा पत्र, पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग

कुछ जगहों पर संप हाउस की आवश्यकता
दानापुर में 6 जगहों पर अस्थाई सम्प हाउस बनाये गए हैं. जगनपुरा और दशरथा, सबरी नगर, शर्मा पथ में भी अस्थाई सम्प बनाये गए हैं. कई जगहों पर 180 हॉर्स पावर का बिजलीचलित मोटर लगाया गया है. फिर कई जगह उड़ाही का कार्य अभी बाकी है. कई जगहों पर अस्थाई संप हाउस बनाने की आवश्यकता भी है. पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 3, 11,14, 30, 31, 32 की कई नाला पक्कीकरण की योजनाएं आवंटन के अभाव में लंबित है. स्थानीय वार्ड पार्षदों ने इसके लिए कई बार अनुरोध भी किया है. लेकिन अभी तक काम नहीं लगा.

ये भी पढ़ें- लालू यादव के ट्वीट पर छिड़ा सियासी संग्राम, NDA नेता बोले- 'आपके शासनकाल से बेहतर है अभी की स्थिति'

उप मुख्यमंत्री ने सांसद की मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि सभी योजनाओं के लिए चरणबद्ध तरीके से राशि आवंटित की जाएगी. उन्हीने कहा कि पटना शहर में कही भी जल जमाव को चार घंटे में समाप्त करने की योजना पर काम चल रहा है. इस बरसात में राजधानी सहित दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ नगरपरिषद में जल जमाव की समस्या कम से कम होने की संभावना है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन के बाद वो खुद सांसदों और विधायकों के साथ दौरा करेंगे और बरसात पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.