पटना: बिहार में महागठबंधन को मिली हार के बाद सभी दलों की चिंता बढ़ गई है. जिसको लेकर जिले के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर समीक्षा बैठक की जा रही है. इस बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे भी शामिल हुए.
सामाजिक विचारधारा रहेगी जिंदा
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष पूर्वे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिन वजहों से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है, इसकी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी हमेशा सेक्युलर विचारधारा की राजनीति करती है. महात्मा गांधी, लोहिया की सामाजिक विचारधारा का उदाहरण देते हुए कहा कि इनकी विचारधारा कभी मरनी नहीं चाहिए.
विधानसभा चुनाव में होगी जीत
महागठबंधन को मिली हार पर पूर्वे ने कहा कि राजनीति में हार-जीत लगी रहती है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व और लालू यादव के मार्ग दर्शन में पार्टी काम करेगी. पूर्वे ने कहा कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पार्टी की जीत तय है.
ये नेता होंगे शामिल
आपको बता दें कि इस बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा प्रत्याशी मौजूद होंगे. साथ ही राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी, आलोक मेहता और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी भी इस बैठक में शामिल रहेंगे.