पटनाः बिहार विधानपरिषद में आज राजद के सदस्य रामचंद्र पूर्वे (Ramchandra Purve nomination for Deputy Chairman) ने उपसभापति पद के लिए नामांकन किया. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः RJD नेता अवध बिहारी चौधरी ने स्पीकर के लिए किया नॉमिनेशन, नीतीश और तेजस्वी रहे मौजूद
शुक्रवार को दोनों सदन में अध्यक्ष और उपसभापति चुने जाएंगेः कल यानी बुधवार को विधानपरिषद के सभापति के लिए जदयू के देवेशचंद्र ठाकुर ने नामांकन किया था और आज विधानसभा में अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी नामांकन किया है. शुक्रवार को दोनों सदन में अध्यक्ष और उपसभापति चुने जाएंगे. यही कारण है को सदन की कार्रवाई को एक दिन और बढ़ाकर कल भी चालू रखने की अधिसूचना जारी की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर विजय सिन्हा का इस्तीफा, नरेंद्र यादव को सौंपी जिम्मेवारी
महागठबंधन के तमाम नेता रहे मौजूदः बिहार विधानमंडल के दोनों सदन की अगर हम बात करें तो विधानसभा का अध्यक्ष पद राजद के खाते में गया है. उपाध्यक्ष पद जदयू के खाते में है. वहीं, विधानपरिषद में सभापति का पद जदयू के खाते में गया है और राजद के खाते में उपसभापति का पद गया है. रामचन्द्र पूर्वे ने विधान परिषद में उपसभापति पद का नामांकन किया है. कुल मिलाकर देखे तो दोनों सदन में महागठबंधन के दो प्रमुख दल राजद और जदयू ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद को आपस मे बांट लिया है.