ETV Bharat / state

Ramcharitmanas controversy: 'शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर कुछ नहीं जानते, बिहार में है गुंडों की सरकार'- धर्मगुरु रामभद्राचार्य

अरवल में आयोजित यज्ञ में भाग लेने धर्मगुरु रामभद्राचार्य पटना पहुंचे. वहां उन्होंने बातचीत के क्रम में रामचरितमानस विवाद पर कहा (Rambhadracharya reacts on Ramcharitmanas) कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को कोई ज्ञान नहीं है. वह कुछ नहीं जानते हैं. वैसे भी मैं यहां क्या बोलूं, बिहार में तो गुंडों की सरकार है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 11:05 AM IST

पटना पहुंचे धर्मगुरु रामभद्राचार्य

पटनाः बिहार की राजधानी पटना पहुंचे धर्म गुरु रामभद्राचार्य (Dharmaguru Rambhadracharya reached Patna) ने शिक्षा मंत्री चंद्रेशेखर को लेकर बड़ी बात कह दी है. रामचरितमानस को लेकर उठे विवाद पर पूछने पर रामभद्राचार्य ने कहा कि जो लोग कह रहे है कि रामचरितमानस में गलत लिखा है. वे रामचरितमानस का कुछ नहीं जानते है. मैं प्रतिज्ञापूर्वक कह रहा हु एक भी अक्षर गलत नहीं है ,लोग व्याख्या गलत कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर पर उन्होंने कहा उनको कुछ आता जाता नहीं है. इसमें मैं क्या बोलूं. बिहार में डंडे की सरकार चल रही है. गुंडों की सरकार है.

ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: शिक्षा मंत्री पर भड़के नीतीश के विधायक, कहा- 'दिक्कत है तो बदल लें धर्म'

राम का अपमान किया जा रहा हैः रामभद्राचार्य ने कहा कि रामचरितमानस पर राजनीति की जा रही है. राम का अपमान किया जा रहा है. जिनको भी रामचरित मानस पर संदेह हो आकर मुझसे मिल ले. मुझसे चर्चा कर ले. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिन्हें क, ख, ग, घ, का ज्ञान नहीं है. वह भी आजकल रामचरितमानस पर कुछ से कुछ बोलते हैं, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि तुलसीदास ने जो रामचरितमानस लिखी है. उसकी व्याख्या हम करके आपको बताएंगे. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जी को कोई ज्ञान नहीं है और यही कारण है कि वह तरह-तरह का बयान देते हैं.

रामचरित मानस में कहीं कुछ गलत नहीं: रामभद्राचार्य जी ने कहा कि आज जिस तरह से चंद्रशेखर ने कहा कि रामचरित मानस को कचरे के ढेर में फेंक देना चाहिए, गलत है. जहां तक रामायण के दोहा और चौपाई को लेकर बात करते हैं .पहले व्याख्या को समझें और उसके बाद वह बात करें. रामभद्राचार्य ने कहा कि हम अभी बिहार आए हैं और अरवल में 9 दिनों का यज्ञ चलेगा. 9 दिन तक हम वहां पर रहेंगे. जिन्हें रामचरितमानस को लेकर कुछ शक है या कुछ व्याख्या करना है या कुछ समझना है. वह हमसे आकर मिले. हम उन्हें एक-एक बात बताएंगे.

रामचरित मानस की व्याख्या लोग गलत कर रहेः रामभद्रचार्य जी ने कहा कि तुलसीदास ने जो रामचरितमानस लिखी है, उसमें कहीं कोई दोहा या चौपाई गलत नहीं है. वह पूरी तरह से सही है और इसकी व्याख्या जो आदमी नहीं जानते हैं, वही उसे गलत कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में इसको लेकर राजनीति हो रही है और भयंकर राजनीति हो रही है. हम इस बात को जानते हैं. इसके बावजूद अगर कोई भी इस तरह का बयान देता है तो मैं साफ-साफ यह कहूंगा कि वह आदमी अज्ञानी है.

"जो लोग कह रहे है कि रामचरितमानस में गलत लिखा है. वे रामचरितमानस का कुछ नहीं जानते है. मैं प्रतिज्ञापूर्वक कह रहा हु एक भी अक्षर गलत नहीं है ,लोग व्याख्या गलत कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर को कुछ नहीं आता है.बिहार में डंडे की सरकार चल रही है. गुंडों की सरकार है. तुलसीदास ने जो रामचरितमानस लिखी है, उसमें कहीं कोई दोहा या चौपाई गलत नहीं है. वह पूरी तरह से सही है और इसकी व्याख्या जो आदमी नहीं जानते हैं, वही उसे गलत कह रहे हैं" - रामभद्राचार्य, धर्मगुरु

पटना पहुंचे धर्मगुरु रामभद्राचार्य

पटनाः बिहार की राजधानी पटना पहुंचे धर्म गुरु रामभद्राचार्य (Dharmaguru Rambhadracharya reached Patna) ने शिक्षा मंत्री चंद्रेशेखर को लेकर बड़ी बात कह दी है. रामचरितमानस को लेकर उठे विवाद पर पूछने पर रामभद्राचार्य ने कहा कि जो लोग कह रहे है कि रामचरितमानस में गलत लिखा है. वे रामचरितमानस का कुछ नहीं जानते है. मैं प्रतिज्ञापूर्वक कह रहा हु एक भी अक्षर गलत नहीं है ,लोग व्याख्या गलत कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर पर उन्होंने कहा उनको कुछ आता जाता नहीं है. इसमें मैं क्या बोलूं. बिहार में डंडे की सरकार चल रही है. गुंडों की सरकार है.

ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: शिक्षा मंत्री पर भड़के नीतीश के विधायक, कहा- 'दिक्कत है तो बदल लें धर्म'

राम का अपमान किया जा रहा हैः रामभद्राचार्य ने कहा कि रामचरितमानस पर राजनीति की जा रही है. राम का अपमान किया जा रहा है. जिनको भी रामचरित मानस पर संदेह हो आकर मुझसे मिल ले. मुझसे चर्चा कर ले. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिन्हें क, ख, ग, घ, का ज्ञान नहीं है. वह भी आजकल रामचरितमानस पर कुछ से कुछ बोलते हैं, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि तुलसीदास ने जो रामचरितमानस लिखी है. उसकी व्याख्या हम करके आपको बताएंगे. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जी को कोई ज्ञान नहीं है और यही कारण है कि वह तरह-तरह का बयान देते हैं.

रामचरित मानस में कहीं कुछ गलत नहीं: रामभद्राचार्य जी ने कहा कि आज जिस तरह से चंद्रशेखर ने कहा कि रामचरित मानस को कचरे के ढेर में फेंक देना चाहिए, गलत है. जहां तक रामायण के दोहा और चौपाई को लेकर बात करते हैं .पहले व्याख्या को समझें और उसके बाद वह बात करें. रामभद्राचार्य ने कहा कि हम अभी बिहार आए हैं और अरवल में 9 दिनों का यज्ञ चलेगा. 9 दिन तक हम वहां पर रहेंगे. जिन्हें रामचरितमानस को लेकर कुछ शक है या कुछ व्याख्या करना है या कुछ समझना है. वह हमसे आकर मिले. हम उन्हें एक-एक बात बताएंगे.

रामचरित मानस की व्याख्या लोग गलत कर रहेः रामभद्रचार्य जी ने कहा कि तुलसीदास ने जो रामचरितमानस लिखी है, उसमें कहीं कोई दोहा या चौपाई गलत नहीं है. वह पूरी तरह से सही है और इसकी व्याख्या जो आदमी नहीं जानते हैं, वही उसे गलत कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में इसको लेकर राजनीति हो रही है और भयंकर राजनीति हो रही है. हम इस बात को जानते हैं. इसके बावजूद अगर कोई भी इस तरह का बयान देता है तो मैं साफ-साफ यह कहूंगा कि वह आदमी अज्ञानी है.

"जो लोग कह रहे है कि रामचरितमानस में गलत लिखा है. वे रामचरितमानस का कुछ नहीं जानते है. मैं प्रतिज्ञापूर्वक कह रहा हु एक भी अक्षर गलत नहीं है ,लोग व्याख्या गलत कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर को कुछ नहीं आता है.बिहार में डंडे की सरकार चल रही है. गुंडों की सरकार है. तुलसीदास ने जो रामचरितमानस लिखी है, उसमें कहीं कोई दोहा या चौपाई गलत नहीं है. वह पूरी तरह से सही है और इसकी व्याख्या जो आदमी नहीं जानते हैं, वही उसे गलत कह रहे हैं" - रामभद्राचार्य, धर्मगुरु

Last Updated : Mar 1, 2023, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.