पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में विवाह पंचमी (Vivah Panchami In Masaurhi) के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और सीता का विवाह उत्सव मनाया गया. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और माता सीता का पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री राम विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया. जहां पूरे शहर में श्री राम भगवान की बारात निकाली गई और इस बारात में सैकड़ों की संख्या में भजन कीर्तन ढोलक की थाप पर नाचते गाते हुए पूरे शहर में बारात निकाली गई.
ये भी पढे़ंः धूमधाम से मनाया गया भगवान राम और सीता का विवाह उत्सव, निकाली गई बारात
श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में हुआ महोत्सव का आयोजन: विवाह पंचमी के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का पूरे रस्मो रिवाज के साथ श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में सोमवार को श्री राम सीता विवाह का महोत्सव मनाया गया. श्री रामजानकी मंदिर पर भगवान राम की विवाह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया, सबसे पहले भगवान श्री राम की बारात निकाली गई.
बारात श्री राम जानकी मंदिर से शुरू होकर मेन रोड होते हुए सब्जी मंडी तक घुमाते हुए मंदिर पुनः वापस आया इस दौरान बरात में ढोल नगाड़े की धुन पर जमकर महिलाओं ने डांस किया. बारात का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. विवाह की रस्म अदा कर रहे गोपाल पांडे ने कहा कि जिस प्रकार वर वधु के विवाह में जो रश्म कराई जाती है. वही भगवान के विवाह में विधि विधान के अनुसार सारी रश्मे जैसे बारात का स्वागत,पांव पकड़ाई, कन्यादान विदाई आदी कराई गई है.
राम विवाहोत्सव में शामिल होने पर खत्म हो जाता है कुंडलियों का दोष: आज के दिन बताया जाता है श्री राम सीता विवाह उत्सव महोत्सव के आयोजन में शामिल होने पर कुंडलियों का दोष खत्म हो जाता है घर में सुख शांति समृद्धि आती है. मसौढ़ी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री रामविवाह महोत्सव का आयोजन किया गया. वहीं श्री राम विवाह उत्सव की खुशी में प्रसाद के स्वरूप स्त्रियों में सिंगार के वस्त्र वितरित की गई. श्री राम विवाह की झांकी बड़े ही सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाई गई. राम लक्ष्मण परशुराम संवाद, अयोध्या से बरात का प्रस्थान, बरात का जनकपुर में आना और स्वागत आदि सीताराम विवाह संगीत में गायन के साथ में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
ये भी पढे़ंःVivah Panchami : विवाह पंचमी पर क्यों नहीं किए जाते बियाह, पढ़ें पौराणिक कथा