नई दिल्ली/पटना: भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात निधन हो गया. उनकी आकस्मिक मृत्यु से पूरा देश शोक में है. बिहार के भी कई नेताओं ने उनके निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. सभी ने एक स्वर में यही कहा है कि उनके अप्रतिम योगदान के लिए देश हमेशा उनको याद रखेगा.
रामविलास पासवान ने प्रकट की शोक संवेदना
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि ये न जाने कैसी अनहोनी हो रही है. कुछ दिनों पहले मेरे छोटे भाई रामचंद्र पासवान का निधन हो गया और आज मेरी छोटी बहन सुषमा स्वराज हम सब को छोड़ कर चली गई. उन्होंने कहा कि कल संसद से आने के बाद मैंने सुना कि उनकी स्थिति नाजुक है. कुछ देर बाद खबर मिली की अब वो हमारे बीच नहीं रहीं.
भगवान उनके परिवार को दुःख सहने का संबल दें- रामविलास
रामविलास ने कहा कि सुषमा एक प्रखर वक्ता एवं कुशल नेता के साथ-साथ विलक्षण प्रतिभा की धनी थी. ऐसे राजनेता बहुत कम पैदा लेते हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने पहले मैं और चिराग ने उनके आवास पर मुलाकात की थी. काफी देर तक बातचीत हुई थी. यकीन नहीं होता कि आज वो हमारे बीच नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके परिवार को दुःख सहने का संबल दें, ईश्वर से हमारी यही प्रार्थना है.