नई दिल्ली : 1962 के बाद से भारत और चीन के बीच विवाद चरम पर है. LAC पर भारत और चीन के बीच झड़प में 20 से ज्यादा भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं, 40 से ज्यादा चीनी सैनिक भी मारे गए हैं. सीमा विवाद कब तक सुलझेगा यह कह पाना मुश्किल है. वहीं पूरे देश भर में चीन के खिलाफ लोगों में उबाल है. चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की मांग लगातार उठ रही है.
इसी बीच केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने देश की जनता से चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है. उन्होंने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि मंत्रालय में उपयोग के लिए किसी भी चीनी उत्पाद को न खरीदें.
'चीन का रवैया है दुर्भाग्यपूर्ण'
इसके अलावे राम विलास पासवान ने कहा कि चीन का जो रवैया रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी हर जनता से अपील है कि चीनी उत्पादों का पूरा बहिष्कार करिए. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि चीन से आयात किए गए उत्पादों पर केंद्र सरकार भारतीय मानक ब्यूरो के गुणवत्ता नियमों को कड़ाई से लागू करेगी.
'गुणवत्ता नियमों को किया जा रहा मजबूत'
राम विलास ने कहा कि हमारा मंत्रालय ऐसे गुणवत्ता तैयार कर रहा है कि चीन और दूसरे देशों से आने वाले सस्ते सामानों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि जब हमारा सामान देश से बाहर जाता है तो उसे कड़े गुणवत्ता नियमों से गुजरना पड़ता है. जब उन देशों का सामान भारत पहुंचता है तो गुणवत्ता का लचर नियमों के कारण खराब समान भी आ जाता है इसलिए हमारा मंत्रालय जो नया नियम तैयार कर रहा है, उससे खराब और गुणवत्ता रहित सामानों को देश में नहीं आने दिया जाएगा.