पटना: नीतीश कुमार की शराबबंदी को लेकर इस चुनाव में जमकर सियासत हो रही है. आरजेडी ने नीतीश कुमार की शराबबंदी को कागजी बताया है. चुनाव प्रचार करके पटना लौटे राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने शराबबंदी को फेल बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी कागज पर ही सिमटा कर रह गई है.
पूर्वे ने कहा कि सचिवालय में शराब की डिलीवरी होती है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को शराब की होम डिलीवरी के साथ-साथ शराब बेड डिलीवरी होती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अधिकारी करोड़ों कमा रहे हैं. शराबबंदी से अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें.
वहीं, लालू प्रसाद के ऊपर लिखी गई किताब को लेकर रामचंद्र पूर्वे ने कहा की नीतीश कुमार ने लालू यादव के साथ विश्वासघात किया है. 2015 के विधानसभा चुनाव में बहुमत आरजेडी को अधिक मिलने पर भी लालू यादव ने ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनवाया था, लेकिन नीतीश कुमार ने जनता के मेंडेट का अपमान किया है.