ETV Bharat / state

पटना से निकली 'इंडिया फॉर टाइगर्स ए रैली ऑन व्हील्स', मंत्री नीरज कुमार ने दिखाई हरी झंडी - Amrit Mahotsav

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत बिहार के पटना (West Champaran) जिले में बाघों और पर्यावरण संरक्षण को लेकर रैली निकाली गई. यह रैली बिहार और झारखंड के आधा दर्जन से अधिक जिलों से होकर गुजरेगी और 2 अक्टूबर को पलामू पहुंचेगी. पढ़ें पूरी खबर..

Rally organized for purpose of conservation of tigers in Patna
Rally organized for purpose of conservation of tigers in Patna
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 5:09 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से शुक्रवार को 'इंडिया फॉर टाइगर्स ए रैली ऑन व्हील्स' (India for Tigers A Rally on Wheels) निकाली गई. इसे पटना स्थित अरण्य भवन से मंत्री नीरज कुमार सिंह (Minister Neeraj Kumar Singh) ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से प्रारंभ हुई यह रैली झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) तक जाएगी. आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में 'रैली ऑन व्हील्स' निकाली गई है. इसका मकसद बाघों और पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करना है.

यह भी पढ़ें - बेतिया में बाघों के संरक्षण के मकसद से निकली रैली, झंडे को लेकर टीम 2 अक्टूबर को पहुंचेगी पलामू

बता दें कि राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और वन्यप्राणी सप्ताह के अवसर पर 'इंडिया फॉर टाइगर्स ए रैली ऑन व्हील्स' का आयोजन किये जाने का निर्देश देश के कुल 51 व्याघ्र आरक्ष्यों को दिया गया है. इसमें कुल 42 व्याघ्र आरक्ष्यों से भिन्न-भिन्न दिवसों पर वाहनों पर रैलिया निकलेंगी, जो शेष 09 व्याघ्र आरक्ष्यों में समाप्त होंगी. जहां मेगा-इवेंट का आयोजन किया जायेगा. इसका प्रारम्भ वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष पश्चिम चम्पारण से किया जा रहा है.

यह रैली बिहार और झारखंड के कई जिलों से गुजरेगी और इस दौरान अलग-अलग जिलों के चयनित स्कूलों में नई पीढ़ी को भी जल-जंगल और पर्यावरण के साथ बाघों के संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, 'यह रैली मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, अरवल, औरंगाबाद से होकर गुजरेगी और हरिहरगंज के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगी. दो अक्तूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर पलामू टाइगर रिजर्व में रैली का समापन होगा.'

इस रैली का नेतृत्व पटना शहरी क्षेत्र के बाहर तक बिहार के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक-सह-मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक प्रभात कुमार गुप्ता और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के निदेशक सह मुख्य वन संरक्षक हेमकांत राय के द्वारा मोटर साइकिल पर किया गया. पलामू, झारखण्ड तक जाने वाली इस रैली में 15 पदाधिकारी/कर्मचारी वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. रैली में चार वाहन सम्मिलित हैं.

व्याघ्र संरक्षण को लेकर निकाले गए रैली के बाद वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बाघों की संख्या बढ़े इसको लेकर बिहार में भी विभाग काम कर रहा है. इस तहर के कार्यक्रम से लोग जागरूक होगे. बात दें कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाना है. इसके साथ ही बाघ परियोजना एवं एकीकृत वन्यजीव पर्यावास विकास (IDWH) कार्यक्रम के तहत जैव-विविधता संरक्षण का संदेश जन-जन तक प्रसारित करना है. जानकारी हो कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को स्वरूप दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -

International Tiger Day: VTR में दिख रहा प्रयासों का नतीजा, 15 साल में 5 गुना हुई बाघों की संख्या

...जब राजगीर में जू सफारी के दौरान CM नीतीश का बाघ से हुआ सामना

पटना: बिहार की राजधानी पटना से शुक्रवार को 'इंडिया फॉर टाइगर्स ए रैली ऑन व्हील्स' (India for Tigers A Rally on Wheels) निकाली गई. इसे पटना स्थित अरण्य भवन से मंत्री नीरज कुमार सिंह (Minister Neeraj Kumar Singh) ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से प्रारंभ हुई यह रैली झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) तक जाएगी. आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में 'रैली ऑन व्हील्स' निकाली गई है. इसका मकसद बाघों और पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करना है.

यह भी पढ़ें - बेतिया में बाघों के संरक्षण के मकसद से निकली रैली, झंडे को लेकर टीम 2 अक्टूबर को पहुंचेगी पलामू

बता दें कि राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और वन्यप्राणी सप्ताह के अवसर पर 'इंडिया फॉर टाइगर्स ए रैली ऑन व्हील्स' का आयोजन किये जाने का निर्देश देश के कुल 51 व्याघ्र आरक्ष्यों को दिया गया है. इसमें कुल 42 व्याघ्र आरक्ष्यों से भिन्न-भिन्न दिवसों पर वाहनों पर रैलिया निकलेंगी, जो शेष 09 व्याघ्र आरक्ष्यों में समाप्त होंगी. जहां मेगा-इवेंट का आयोजन किया जायेगा. इसका प्रारम्भ वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष पश्चिम चम्पारण से किया जा रहा है.

यह रैली बिहार और झारखंड के कई जिलों से गुजरेगी और इस दौरान अलग-अलग जिलों के चयनित स्कूलों में नई पीढ़ी को भी जल-जंगल और पर्यावरण के साथ बाघों के संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, 'यह रैली मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, अरवल, औरंगाबाद से होकर गुजरेगी और हरिहरगंज के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगी. दो अक्तूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर पलामू टाइगर रिजर्व में रैली का समापन होगा.'

इस रैली का नेतृत्व पटना शहरी क्षेत्र के बाहर तक बिहार के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक-सह-मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक प्रभात कुमार गुप्ता और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के निदेशक सह मुख्य वन संरक्षक हेमकांत राय के द्वारा मोटर साइकिल पर किया गया. पलामू, झारखण्ड तक जाने वाली इस रैली में 15 पदाधिकारी/कर्मचारी वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. रैली में चार वाहन सम्मिलित हैं.

व्याघ्र संरक्षण को लेकर निकाले गए रैली के बाद वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बाघों की संख्या बढ़े इसको लेकर बिहार में भी विभाग काम कर रहा है. इस तहर के कार्यक्रम से लोग जागरूक होगे. बात दें कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाना है. इसके साथ ही बाघ परियोजना एवं एकीकृत वन्यजीव पर्यावास विकास (IDWH) कार्यक्रम के तहत जैव-विविधता संरक्षण का संदेश जन-जन तक प्रसारित करना है. जानकारी हो कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को स्वरूप दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -

International Tiger Day: VTR में दिख रहा प्रयासों का नतीजा, 15 साल में 5 गुना हुई बाघों की संख्या

...जब राजगीर में जू सफारी के दौरान CM नीतीश का बाघ से हुआ सामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.