- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अभिनय के बदौलत तहलका मचाने वाली अभिनेत्री माही श्रीवास्तव आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने अभिनय के दम पर भोजपुरिया दर्शकों के मन में अपनी एक खास पहचान बना ली है. जिसका परिणाम है कि दर्शकों को उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. जब-जब उनका कोई गाना रिलीज होता है तो दर्शक उसे हाथों हाथ उठा लेते हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से माही श्रीवास्तव का नया देसी खाटी लोकगीत 'दूसरे के लईका' रिलीज हुआ है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पति से परेशान माही श्रीवास्तव ने कहा- सुनत हमार एको हाली नईखे...ओकरा के अब त शहरवाली भावे...
बच्चे के वियोग में तड़प रही माहीः स गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव ने हमेशा की तरह एक बार फिर से अपने एक्सप्रेशंस और अदाओं से लोगों का दिल ही जीत लिया है. उनकी अदाएं भोजपुरिया दर्शकों को दीवाना बना रही हैं. इस गाने को भोजपुरी के मशहूर सिंगर राकेश तिवारी ने गाया है. गाने में माही अपने ऑनस्क्रीन पति से कहती हैं कि गोतनी के लईका लेके... कबले खिलाइए तनी बताई राजा जी.. तनी बताई राजा जी ... गोदिया कबले हमर जुड़ाई...तनी बताई राजा जी… तनी बताई राजा जी..
माही की कातिलाना अदाओं की तारीफः माही श्रीवास्तव के इस भोजपुरी गाने 'दूसरे के लईका' के वीडियो में माही की कातिलाना अदाएं और एक्सप्रेशंस देख दर्शक दीवाने हो रहे हैं. गाने के वीडियो को बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है और वीडियो में माही की केमिस्ट्री अपने को-स्टार के साथ सुपर से ऊपर वाली है. गाने के बीच-बीच में राकेश तिवारी भी नजर आ रहे हैं.
सॉन्ग के निर्माता रत्नाकर कुमारः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'दूसरे के लईका' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को सिंगर राकेश तिवारी ने गाया है, इसका म्यूजिक अंजनी सिंह ने दिया है. रिकॉर्डिंग एंड मिक्सिंग अजय सिंह AJ ने की है. निर्देशन रवि पंडित ने किया है और कोरियोग्राफी सनी सोनकर और डीआई रोहित ने किया है.