ETV Bharat / state

Sushil Kumar Modi: 'लालू की संगत और आंखों में PM बनने के सपने की वजह से नहीं दिख रहा केंद्र का काम' - Cm Nitish Kumar

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अभी लालू प्रसाद की संगत में सिर्फ कुर्सी की मोह में गए हैं. वे अपने आंखों में अब पीएम पद की कुर्सी लेकर घुम रहे हैं. इसी कारण उनको अभी केंद्र सरकार के द्वारा किए गए काम बिल्कुल भी नहीं दिखते. पढ़ें पूरी खबरें...

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 8:23 AM IST

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Rajyasabha MP Sushil Kumar Modi) ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आरजेडी चीफ लालू प्रसाद की संगत में सीएम की कुर्सी का मोह के साथ ही आंखों में पीएम बनने का सपना भरे हुए हैं. इसी कारण नीतीश कुमार को केंद्र सरकार के काम नहीं दिख रहे हैं. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से पूछा कि क्या बिना काम किए ही केंद्र में और कई राज्यों में दोबारा-तिबारा बीजेपी की सरकार को जनता चुन लेती.

ये भी पढें- Bihar Politics: सुशील मोदी के सुझाव पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने दिया जवाब, 'शराबबंदी से गरीबों में आई खुशहाली को देखिए'

"सीएम नीतीश कुमार को लालू प्रसाद की संगत में कुर्सी के मोह के साथ ही आंखों में पीएम बनने के सपने होने के कारण सबसे तेज विकास करने वाली केंद्र सरकार के काम नहीं दिखते. क्या बिना काम किए ही कई राज्यों में केंद्र सहित दोबारा-तिबारा बीजेपी की सरकार को जनता चुन रही है".- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सांसद का सीएम नीतीश पर तंज: राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि करोड़ों देशवासियों ने बिना काम किये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रचंड बहुमत दे दिया. उन्होंने कहा कि बिना सरकार के मदद से फोरलेन सड़क और नदियों पर महासेतु का निर्माण होना संभव था क्या? उनके मुताबिक केंद्र सरकार ने 8000 करोड़ की लागत से बरौनी खाद कारखाने को फिर से चालू करने का निर्देश दिया. केंद्र सरकार ने पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए ऋण दिलाने में अहम भूमिका निभायी. इन सबके बाद भी नीतीश कुमार ने ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी का आभार नहीं जताया.

अनर्गल आरोप लगा रहे नीतीश: पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी मोदी ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार केंद्र सरकार पर काम न करने का अनर्गल आरोप लगाते हैं. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय योजनाओं में रोड़ा अटकाने का काम करते हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री को किसी काम का कोई श्रेय न मिल सके. राज्यसभा सांसद ने कहा कि सरकार की तरफ से बिहटा-पूर्णिया एयरपोर्ट विस्तार के साथ ही दरभंगा में एम्स और विक्रमशिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करने के लिए बजट का प्रावधान कर चुकी है.

सीएम नीतीश की पार्टी नागालैंड में साफ: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को न केंद्र का काम दिखता है, न ही वह केंद्र सरकार को बिहार के लिए कोई काम करने देना चाहते. उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि सिर्फ केंद्र ही नहीं, पूरे देशभर में 12 से ज्यादा राज्यों में बीजेपी की सरकार काम के बदौलत ही दूसरी-तीसरी बार सत्ता में लौटी है. हाल ही में त्रिपुरा, मणिपुर, असम और गुजरात में बीजेपी अपने काम के बदौलत ही फिर से सत्ता में लौटी. उधर, देखिए कि सीएम नीतीश कुमार की कामकाजी पार्टी नागालैंड में पूरी साफ हो गई.

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Rajyasabha MP Sushil Kumar Modi) ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आरजेडी चीफ लालू प्रसाद की संगत में सीएम की कुर्सी का मोह के साथ ही आंखों में पीएम बनने का सपना भरे हुए हैं. इसी कारण नीतीश कुमार को केंद्र सरकार के काम नहीं दिख रहे हैं. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से पूछा कि क्या बिना काम किए ही केंद्र में और कई राज्यों में दोबारा-तिबारा बीजेपी की सरकार को जनता चुन लेती.

ये भी पढें- Bihar Politics: सुशील मोदी के सुझाव पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने दिया जवाब, 'शराबबंदी से गरीबों में आई खुशहाली को देखिए'

"सीएम नीतीश कुमार को लालू प्रसाद की संगत में कुर्सी के मोह के साथ ही आंखों में पीएम बनने के सपने होने के कारण सबसे तेज विकास करने वाली केंद्र सरकार के काम नहीं दिखते. क्या बिना काम किए ही कई राज्यों में केंद्र सहित दोबारा-तिबारा बीजेपी की सरकार को जनता चुन रही है".- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सांसद का सीएम नीतीश पर तंज: राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि करोड़ों देशवासियों ने बिना काम किये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रचंड बहुमत दे दिया. उन्होंने कहा कि बिना सरकार के मदद से फोरलेन सड़क और नदियों पर महासेतु का निर्माण होना संभव था क्या? उनके मुताबिक केंद्र सरकार ने 8000 करोड़ की लागत से बरौनी खाद कारखाने को फिर से चालू करने का निर्देश दिया. केंद्र सरकार ने पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए ऋण दिलाने में अहम भूमिका निभायी. इन सबके बाद भी नीतीश कुमार ने ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी का आभार नहीं जताया.

अनर्गल आरोप लगा रहे नीतीश: पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी मोदी ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार केंद्र सरकार पर काम न करने का अनर्गल आरोप लगाते हैं. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय योजनाओं में रोड़ा अटकाने का काम करते हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री को किसी काम का कोई श्रेय न मिल सके. राज्यसभा सांसद ने कहा कि सरकार की तरफ से बिहटा-पूर्णिया एयरपोर्ट विस्तार के साथ ही दरभंगा में एम्स और विक्रमशिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करने के लिए बजट का प्रावधान कर चुकी है.

सीएम नीतीश की पार्टी नागालैंड में साफ: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को न केंद्र का काम दिखता है, न ही वह केंद्र सरकार को बिहार के लिए कोई काम करने देना चाहते. उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि सिर्फ केंद्र ही नहीं, पूरे देशभर में 12 से ज्यादा राज्यों में बीजेपी की सरकार काम के बदौलत ही दूसरी-तीसरी बार सत्ता में लौटी है. हाल ही में त्रिपुरा, मणिपुर, असम और गुजरात में बीजेपी अपने काम के बदौलत ही फिर से सत्ता में लौटी. उधर, देखिए कि सीएम नीतीश कुमार की कामकाजी पार्टी नागालैंड में पूरी साफ हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.