ETV Bharat / state

पटना: राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने गोपाल नारायण पुस्तकालय का किया निरीक्षण

राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत भरतपुरा गांव स्थित ऐतिहासिक गोपाल नारायण पुस्तकालय सह संग्रहालय का राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने गुरुवार को निरीक्षण किया.

Gopal Narayan Library in Patna
Gopal Narayan Library in Patna
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:56 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत भरतपुरा गांव स्थित ऐतिहासिक गोपाल नारायण पुस्तकालय सह संग्रहालय का राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने गुरुवार को निरीक्षण किया. संग्रहालय पहुंचने पर राज्यसभा सांसद का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

यह भी पढ़ें:- पटना: विधानसभा के बाहर हंगामा, समाज कल्याण मंत्री के खिलाफ वाम विधायकों का फूटा गुस्सा

जानकारी के अनुशार गुरुवार की शाम राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दुल्हिन बाजार प्रखंड के भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण पुस्तकालय सह संग्रहालय देखने पहुंचे. मौके पर पुस्तकालय सह संग्रहालय के सचिव ध्रुपद नारायण सिंह ने सांसद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान सांसद ने पुस्तकालय सह संग्रहालय में संग्रह किए गए अति प्राचीन पुस्तक और पालकालीन मूर्तियों का बारीकी से अवलोकन किया. वहीं मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और पुस्तकालय कमिटी सदस्यों की तरफ से पुस्तकालय और वाचनालय के विकास को लेकर आर्थिक मदद की मांग की.

यह भी पढ़ें:- पंचायत चुनाव की बढ़ सकती है तारीख, HC ने आपसी सहमति से EVM विवाद सुलझाने का दिया निर्देश

प्राचीन धरोहर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का चल रहा काम
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त अभियान के तहत प्राचीन धरोहर को चिन्हित कर उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना चल रही है. उन्होंने बताया कि बिहार में बोधगया, वैशाली सहित कई प्राचीन धरोहर को बौद्ध सर्किट से जोड़ा गया है. वहीं उन्होंने बताया कि देश में कही भी पाली की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है. अगर किसी को पाली भाषा की जानकारी लेनी हो वे भरतपुरा पुस्तकालय में ही यहां से प्राप्त की जा सकती है. उपस्थित लोगों को सांसद ने भरोसा दिलाया कि ऐसे पर्यटक स्थल और बौद्ध सर्किट से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

पटना: राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत भरतपुरा गांव स्थित ऐतिहासिक गोपाल नारायण पुस्तकालय सह संग्रहालय का राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने गुरुवार को निरीक्षण किया. संग्रहालय पहुंचने पर राज्यसभा सांसद का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

यह भी पढ़ें:- पटना: विधानसभा के बाहर हंगामा, समाज कल्याण मंत्री के खिलाफ वाम विधायकों का फूटा गुस्सा

जानकारी के अनुशार गुरुवार की शाम राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दुल्हिन बाजार प्रखंड के भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण पुस्तकालय सह संग्रहालय देखने पहुंचे. मौके पर पुस्तकालय सह संग्रहालय के सचिव ध्रुपद नारायण सिंह ने सांसद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान सांसद ने पुस्तकालय सह संग्रहालय में संग्रह किए गए अति प्राचीन पुस्तक और पालकालीन मूर्तियों का बारीकी से अवलोकन किया. वहीं मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और पुस्तकालय कमिटी सदस्यों की तरफ से पुस्तकालय और वाचनालय के विकास को लेकर आर्थिक मदद की मांग की.

यह भी पढ़ें:- पंचायत चुनाव की बढ़ सकती है तारीख, HC ने आपसी सहमति से EVM विवाद सुलझाने का दिया निर्देश

प्राचीन धरोहर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का चल रहा काम
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त अभियान के तहत प्राचीन धरोहर को चिन्हित कर उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना चल रही है. उन्होंने बताया कि बिहार में बोधगया, वैशाली सहित कई प्राचीन धरोहर को बौद्ध सर्किट से जोड़ा गया है. वहीं उन्होंने बताया कि देश में कही भी पाली की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है. अगर किसी को पाली भाषा की जानकारी लेनी हो वे भरतपुरा पुस्तकालय में ही यहां से प्राप्त की जा सकती है. उपस्थित लोगों को सांसद ने भरोसा दिलाया कि ऐसे पर्यटक स्थल और बौद्ध सर्किट से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.