पटना: बिहार में कल से ही दूसरे चरण का टीकाकरण शुरू हो गया है. कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना का टीका लेकर इसका शुभारंभ किया था. आज राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी अपनी पत्नी जेसिका मोदी के साथ इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आकर कोरोना का टीका लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोगों को ये टीका लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पटना: 1000 से अधिक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR
शुरुआत में सभी डरे हैं
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जब-जब कोई महामारी आयी है और उसका टीका आया है. लोग जरूर शुरू में डरे हैं. पोलियो का टीका हो या चेचक का टीका. सभी को शुरू में लेने में हिचकिचाहट हुई है. लेकिन हमने आज कोरोना टीका लिया है. अच्छा महसूस कर रहा हूं. लोगों को कोरोना से अगर बचना है तो इसे लगवाना जरूरी है. क्योंकि 14 दिन क्वारंटाइन में रहने से टीका लगवा लेना अच्छा है.
ये बीमारी है, भेदभाव नहीं करता
उन्होंने कोरोना टीका पर हो रही राजनीति पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा, राजनीतिक दल कोई भी हो. टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह की राजनीति उन्हें नहीं करनी चाहिए. राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को कोरोना हुआ था. ये बीमारी है. ये कोई भेदभाव नहीं करता. इसलिए हम सभी राजनीतिक दल के बड़े नेताओं से भी अपील करते हैं कि आगे बढ़कर टीका लगवाएं. जिससे उनके लोगों में भी टीका को लेकर विश्वास बढ़ेगा और आगे आकर टीका लगवाएंगे. जिससे हम कोरोना को हरा पाएंगे.