-
· 44 विधायकों की पार्टी के नेता देख रहे पीएम बनने का सपना, कांग्रेस की हार से आयी स्फूर्ति
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
· नीतीश बतायें, जब कोई निजी इच्छा नहीं, तो क्यों चाहते हैं केंद्र में परिवर्तन ?
· जनता ने क्षेत्रीय दलों को नकारा, नहीं चला जातीय जनगणना का कार्ड
· लोगों को कांग्रेस नहीं, पीएम मोदी की…
">· 44 विधायकों की पार्टी के नेता देख रहे पीएम बनने का सपना, कांग्रेस की हार से आयी स्फूर्ति
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 7, 2023
· नीतीश बतायें, जब कोई निजी इच्छा नहीं, तो क्यों चाहते हैं केंद्र में परिवर्तन ?
· जनता ने क्षेत्रीय दलों को नकारा, नहीं चला जातीय जनगणना का कार्ड
· लोगों को कांग्रेस नहीं, पीएम मोदी की…· 44 विधायकों की पार्टी के नेता देख रहे पीएम बनने का सपना, कांग्रेस की हार से आयी स्फूर्ति
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 7, 2023
· नीतीश बतायें, जब कोई निजी इच्छा नहीं, तो क्यों चाहते हैं केंद्र में परिवर्तन ?
· जनता ने क्षेत्रीय दलों को नकारा, नहीं चला जातीय जनगणना का कार्ड
· लोगों को कांग्रेस नहीं, पीएम मोदी की…
पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन पीएम उम्मीदवार को लेकर सियासत लंबे समय से जारी है. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार जब से एनडीए के खिलाफ गठबंधन का अभियान छेड़ा है, तब से लगातार बयान सामने आते रहे हैं कि 2024 में नीतीश कुमार पीएम बनेंगे. हालांकि इसको लेकर नीतीश कुमार मीडिया के सामने हर बार मना करते नजर आए हैं.
चुनाव रिजल्ट का दिया हवालाः दूसरी ओर एनडीए के नेता लगातार नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एचडी देवगौड़ा की याद दिलाते हुए कहा कि नीतीश कुमार 21वीं सदी वाले प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने हाल में हुए 5 राज्यों में चुनाव का रिजल्ट को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार को चुनौती दी है.
'44 विधायक से पीएम बनेंगे?' राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में मिजोरम को छोड़कर सभी 4 राज्यों की जनता ने जब क्षेत्रीय दलों को खारिज कर दिया तब भी बिहार में 44 विधायकों की पार्टी जदयू के नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. मध्य प्रदेश में जदयू के प्रत्याशियों को कम वोट आने के कारण सभी 10 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. सुशील मोदी ने इसकी भी याद दिलाई.
'समर्थकों से दिलवाते बयान': सुशील मोदी ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार कहते हैं कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं. वे किसी पद के दावेदार भी नहीं हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस की पराजय में अवसर देख कर INDI गठबंधन का नेता बनने के लिए फिर से सक्रिय हो गए हैं. वे पीएम पद की दावेदारी के लिए समर्थकों से बयान भी दिलवाते हैं.
'21वीं सदी का देवगौड़ा बनना सपना': सुशील मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि यदि नीतीश कुमार की कोई निजी इच्छा नहीं है तो बताएं कि वे केंद्र की लोकप्रिय सरकार को क्यों हटाना चाहते हैं? जदयू-राजद केंद्र में एचडी देवगौड़ा और इन्द्र कुमार गुजराल जैसा कमजोर प्रधानमंत्री और कांग्रेस की बैसाखी पर टिकी सरकार देखना चाहता है. नीतीश कुमार का सपना 21वीं सदी का देवगौड़ा बनना है.
'पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा': नीतीश कुमार ऐसी सरकार चाहते हैं जो वंशवादी पार्टियों के भ्रष्टाचार की रक्षा करे, आतंकी संगठनों पर नरमी बरते, आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की हिम्मत न करे. धारा-370 को फिर से बहाल कर पड़ोसी का दुस्साहस बढाएं और सनातन संस्कृति का विरोध करते रहे. उन्होंने हाल में चुनाव रिजल्ट को लेकर कहा कि जनता ने देश में पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है.
कौन हैं देवगौड़ा और गुजरालः एचडी देवगौड़ा और इन्द्र कुमार गुजराल दोनों भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. एचडी देवगौड़ा देश के 11वें और इन्द्र कुमार गुजराल 13वें प्रधानमंत्री रहे. वर्तमान में एचडी देवगौड़ा जनता दल(सेक्यूलर) के वरीष्ठ नेता में माने जाते हैं. हाल में इनका एक बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़ने और भाजपा के साथ आने का इशारा दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ भी की है.
ये भी पढ़ेंः
'नीतीश कुमार गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित, तेजस्वी को CM बनाकर आराम करें', सुशील मोदी का बड़ा हमला
Cauvery Water Dispute: पूर्व पीएम देवगौड़ा ने बताया राज्य सरकार की नाकामी, पीएम मोदी को लिखा पत्र