पटना: बीजेपी से राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर बिहार और देश के सभी राजनेता शोक जता रहे हैं. हर राजनीतिक व्यक्ति उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर संवेदना व्यक्त की है.
आर के सिन्हा ने जताया शोक
जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि जगन्नाथ जी मुझ से बहुत प्यार करते थे. एक पत्रकार के तौर पर उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया. एक विरोधी के रुप में भी उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया. उनकी प्रशासनिक क्षमता काबिली तारीफ थी. उनका जाना बिहार की राजनीति में अपूरणीय क्षति है.
दिल्ली में हुई मौत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. वो 82 साल के थे. उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था.