पटना: बिहार में 5 सीटों पर राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections for 5 seats in Bihar) के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके मुताबिक इस चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी. 31 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. वहीं, 10 जून को राज्यसभा के लिए मतदान कराया जाएगा. बिहार में जिन सीटों पर चुनाव होंगे, उन पांचों राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में BJP नए चेहरों पर लगाएगी दांव, RJD से मीसा का जाना तय लेकिन JDU में असमंजस की स्थिति
बिहार में 5 सीटों पर राज्यसभा चुनाव: बिहार से राज्यसभा की पांच सीट खाली हो रही है. 7 जुलाई को इन सांसदों का कार्यकाल खत्म होगा. इन सांसदों में बीजेपी गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे, आरजेडी की ओर से मीसा भारती और जेडीयू से आरसीपी सिंह शामिल हैं. इसके अलावे पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की सीट पर भी चुनाव होना है.
10 जून को राज्यसभा चुनाव: भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव तिथियों का ऐलान कर दिया है. चुनाव का नोटिफिकेशन 24 मई को जारी होगा. पर्चा की जांच 1 जून को वहीं नाम वापसी की तारीख 3 जून को है. सभी सीटों के लिए 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी. शाम पांच बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP