पटना: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. राजधानी के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बीजेपी ने जन-जागरण सभा का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री शिरकत करेंगे. इस दौरान वह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
रविवार को दोपहर 12:00 रक्षा मंत्री श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जन-जागरण सभा में शिरकत करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल शामिल होंगे.
इसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित अन्य वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहेंगे.